Advertisment

UPSSSC recruitment 2019: यूपीएसएसएससी में पाएं जॉब, सैलरी 34,800 रुपये, यहां से करें Apply

इच्‍छुक उम्‍मीदवार Uttar Pradesh Subordinate staff selection commission की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आयोग को कुल 896 पदों पर भर्तियां करनी है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UPSSSC recruitment 2019: यूपीएसएसएससी में पाएं जॉब, सैलरी 34,800 रुपये, यहां से करें Apply

यूपीएसएसएससी में पाएं जॉब

Advertisment

UPSSSC Recruitment 2019: उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन या UPSSSC में नौकरी का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. UPSSSC में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (Assistant Statistical Officer) और सहायक अनुसंधान अधिकारी (Assistant Research Officer) पदों पर वैकेंसी है. इन पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है और 9 अक्‍टूबर 2019 को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार Uttar Pradesh Subordinate staff selection commission की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आयोग को कुल 896 पदों पर भर्तियां करनी है.

इसके लिए उम्‍मीदवारों को Written Exam क्लियर करनी होगी. जिसके बाद उम्‍मीदवारों के स्‍कोर के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों की संख्‍या अगर ज्‍यादा होती है तो Main Exam आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UPPCL Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली बंपर भर्तियां, यहां से करें आवेदन
UPSSSC recruitment 2019: योग्‍यता (Eligibility to Apply for UPSSSC Recruitment 2019)
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपके पास मैथमैटिक्स या गणित में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी या मैथमैटिकल स्टैटिस्टिक्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उसने DElCC सोसाइटी से कंप्‍यूटर में डिप्‍लोमा किया हो.
UPSSSC recruitment 2019: AGE (उम्र)
इन पदों पर आवेदन करने के लिये उम्‍मीदवार की न्‍यूनतम आयु (Minimum Age) 21 वर्ष होनी चाहिए. इन पदों की अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age) 40 वर्ष है. बता दें कि उम्‍मीदवारों के आयु की गणना 1 जुलाई 2019 के आधार पर होगी.
UPSSSC recruitment 2019: ऐसे करें आवेदन (Know How to Apply)

यह भी पढ़ें: नौकरी: स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में 463 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
Step 2: होमपेज पर दिए गए ‘live advertisements’ टैब में जाएं और वहां दिए गए लिंक ‘assistant statistical officer and research officer’ पर क्‍ल‍िक करें.
Step 3: अब आप यहां ‘apply’ का बटन प्रेस करें
Step 4: एक नया विंडो खुलेगा. यहां ‘candidate registration’ के बटन पर Click करें.
Step 5: फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें.
Step 6: Application Fee भरें.

UPSSSC recruitment 2019: वेतन (UPSSSC Salary)
चयनित उम्‍मीदवारों को वेतन के रूप में 9300 से 34,800 रुपये आयोग के द्वारा दिया जाएगा. इसके साथ चयनित उम्‍मीदवारों को 4200 रुपये का ग्रेड-पे भी प्राप्‍त होगा.

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी की राह आसान, इन पदों पर वैकेंसी
UPSSSC recruitment 2019: आवेदन शुल्‍क (Application Fee)
उम्‍मदीवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 185 रुपये भरने होंगे. आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 95 रुपये और PwD उम्‍मीदवारों को 25 की राशि आवेदन शुल्‍क के रूप में भरनी होगी.

Visit official website of UPSSSC

Download official notification of this opening

HIGHLIGHTS

  • UPSSSC में जॉब पाने का बेहतरीन मौका. 
  • Assistant Statistical Officer और Assistant Research Officer पदों पर है वैकेंसी.
  • वेतन के रूप में 9300 से 34,800 रुपये आयोग के द्वारा दिया जाएगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

sarkari naukari Jobs UP Government Jobs upssc Upsssc Recruitment 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment