ब्रह्मांड बहुत विशाल और अनोखा है, इसमें कई आकाशगंगाएँ, तारे, ब्लैक होल हैं.

प्रौद्योगिकी में इतने प्रगति के बावजूद, हम ब्रह्मांड के एक भी हिस्से को अच्छी तरह से समझ नहीं पाए हैं.

बूट्स वॉयड ब्रह्मांड की एक ऐसी अनोखी चीज है, लोग इसे नर्क का दरवाजा भी कहते हैं

बूट्स वॉयड लगभग 330 मिलियन वर्ष पुराना क्षेत्र है जिसमें हजारों आकाशगंगाएँ समा सकती हैं.

बूट्स वॉयड की खोज 1981 में खगोलशास्त्री रिचर्ड किर्श्नर ने की थी.

बूट्स वॉयड के बारे में वैज्ञानिकों को अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

जिसके कारण इसे नर्क का दरवाजा भी कहा जाने लगा है.

बूट्स वॉयड ब्रह्मांड का सबसे बड़ा और खाली स्थान है, इसीलिए इसे ग्रेट नथिंग भी कहा जाता है.

All pic credit social media