Independence Day: भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर भारतीय बड़ी उत्साह से देश की आजादी का जश्न मना रहा है. भारत की आजादी के जश्न का छाप गूगल पर भी दिखाई दे रहा है. सर्च इंजन ने गुरुवार को पारंपरिक दरवाजों पर आधारित एक विशेष डूडल लॉन्च किया है. सर्च इंजन ने कंपनी के नाम के अक्षर जी-ओ-ओ-जी-एल-ई को दरवाजे के आकार में डिजाइन में किया है.
गूगल ने जारी किया बयान
गूगल ने कहा कि भारत की आजादी का जश्न मनाने के लिए हमने यह फैसला किया है. आज के डूडल को वृंदा झवेरी ने इिजाइन किया है. भारत ने आज के ही दिन साल 1947 में औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी. बयान में गूगल ने आगे कहा कि भारतीयों ने करीब दो शताब्दी तक असमानता और हिंसा झेली. मंगल पांडे, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस सहित अन्य वीरों के नेतृत्व में भारत को आजादी मिली. देश के स्वतंत्रता सेनानियों की लगन और बलिदान ने कमाल करके दिखा दिया.
पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने देश को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं. पीएम मोदी ने अपने भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक, आपदा और रिफॉर्म्स पर बात की. पढ़ें, पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें…
सिविल कोड के बारे में भी बोले पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सिविल कोड का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि, "हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा की है. हमारे देश का एक वर्ग मानता है और उसमें सच्चाई भी है कि जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं, वह सचमुच में एक प्रकार का कम्युनल सिविल कोड है. भेदभाव करने वाला सिविल कोड है. इसलिए अब देश में एक सेकुलर सिविल कोड होना चाहिए." पढ़ें पूरी खबर