Advertisment

अभी-अभी आई बुरी खबर: बंद हो गया Instagram, कई घंटों से परेशान हो रहे हैं यूजर्स

Instagram Down: मंगलवार को इंस्टाग्राम डाउन हो गया. यूजर्स इस वजह से ऐप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. रील्स और पोस्ट भी ओपन नहीं हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम को लेकर मीम शुरू हो गए हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Instagram Down

Instagram Down (File Pic)

Advertisment

Instagram Down: इंस्टाग्राम मंगलवार को एक बार फिर ठप पड़ गया है. ऐप के डाउन होने से यूजर्स ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. विभिन्न सोशल मीडिया और वेबसाइट के आउटेज को चेक करने वाली वेबसाइट्स पर भी लोगों ने इंस्टाग्राम डाउन होने की रिपोर्ट की है.

यह खबर भी पढ़ें- Haryana Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा में तीसरी बार बनने जा रही BJP की सरकार, कश्मीर में NC बन रही सबसे बड़ी पार्टी

12 बजे से ठप हुआ इंस्टाग्राम

Downdetector वेबसाइट पर एक हजार यूजर्स ने Instagram के डाउन होने की शिकायत की.  इंस्टाग्राम आउटेज की परेशानी दोपहर 12 बजे के आस पास से शुरू हुई. यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा कि वे इंस्टाग्राम को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. भारी संख्या में यूजर्स ने ऐप्लिकेशन के अपने आप लॉग आउट होने की शिकायत की. अगर आपको भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है तो हो सकता है कि ऐसा डाउन होने की वजह से हो रहा है. 

यह खबर भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे आने से पहले ही इंजीनियर राशिद बोले, सच ये है कि सभी दल सत्ता के भूखे...

रील्स भी नहीं कर रहे हैं काम

रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन और वेब दोनों ही फॉर्मेट में यूजर्स इंस्टाग्राम यूज नहीं कर पा रहे हैं. एक्स पर भी यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत की. एक्स पर यूजर्स ने कहा कि इंस्टाग्राम पर जब वे किसी रील्स या पोस्ट को ओपन करना चाह रहे हैं तो वह ओपन नहीं हो रहा है.

यूजर्स अपनी फोटो, वीडियो भी पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं. वेब यूजर्स जब ऐप ओपन कर रहे हैं तो स्क्रीन पर  “Sorry, Something Went Wrong” शो हो रहा है. 

यह खबर भी पढ़ें- करोड़ों लोगों के लिए बड़ा अलर्ट, अभी-अभी आई बुरी खबर, भारत में बंद हो जाएंगे डीजल वाहन! डेडलाइन हुई जारी

सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी

कुछ यूजरस का कहना है कि उनका इंस्टा चल तो रहा है पर बीच-बीच में वह हैंग हो जा रहा है. उन्हें समस्या आ रही है. हालांकि, अब तक इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा की ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. इंस्टाग्राम डाउन होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की भीड़ हो गई. 

यह खबर भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में पांच दिग्गजों की सीट का क्या है हाल, देखें एक नजर

Instagram insta Instagram Down Instagram Followers
Advertisment
Advertisment