चंद्रयान-4 मिशन जल्द लॉन्च किया जा सकता है. ISRO प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ का ये कहना है. हालांकि इसके लिए फिलहाल सरकार की हरी झंडी का इंतजार है. सोमनाथ का कहना है कि, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने चंद्रयान-4 और 5 की डिजाइन तैयार हो चुकी है.
क्या करेगा चंद्रयान-4 मिशन?
ISRO प्रमुख के मुताबिक, चंद्रयान-4 मिशन चंद्रमा की सतह से पत्थर और मिट्टी का सैंपल लेकर आएगा. इस मिशन के तहत स्पेस डॉकिंग की जाएगी, जिसमें Chandrayaan-4 को अंतरिक्ष में टुकड़ों में भेजा जाएगा. इसके बाद उसे स्पेस में ही जोड़ा जाएगा. इसरो इसे पहली बार करने जा रहा है. बता दें कि, इससे पहले ISRO अधिकारियों ने कहा था कि चंद्रयान-4 साल 2028 में लॉन्च किया जाएगा.
क्या है ISRO का प्लान?
ISRO प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने बताया कि, अगले पांच साल में इसरो की 70 सैटेलाइट लॉन्च करने की प्लानिंग है. इसमें चार NAVIC रीजनल नेविगेशन सिस्टम सैटेलाइट, कई तरह के मंत्रालयों की डिमांड पूरी की जा रही है. इसके साथ ही निचली कक्षा में स्थापित होने वाले सैटेलाइट्स भी होंगे.