चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वन प्लस ने अपने 128 जीबी मेमोरी वाले फोन वन प्लस 3 टी मॉडल को बेचना बंद कर दिया। कंपनी ने अपने वेबसाइट पर आधिकारिक तौर पर इसकी सूचना दी है।
कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक वन प्लस 3 टी मॉडल को नहीं बेचने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कंपनी अपना पूरा फोकस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर रख सके क्योंकि ये कंपनी अभी बेहद छोटी है।
गौरतलब है कि वन प्लस कंपनी वन प्लस 5 मॉडल को लॉन्च करने वाली है लेकिन इससे पहले ही इस फोन का कैमरा फीचर लीक हो गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में सेल्फी के दीवानों के लिए ड्यूएल फ्रंट फेशिंग कैमरा होगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल को लेकर भी जानकारी लीक हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: गूगल पिक्सल और पिक्सलXL पर मिल रहा 13 हजार रुपये कैशबैक
आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau