नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेश एडमिनिस्ट्रेशन में एक 17 साल के इंटर्न ने एक बड़ा ही कारनामा करके दिखा दिया. जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉल्फ कुकिर ने इंटर्नशिप के तीसरे दिन एक नया ग्रह खोजकर सभी को चौंका दिया था. वाकया पिछले साल गर्मी की है.
वॉल्फ नासा में इंटर्नशिप करने के लिए ज्वाइन किया. इंटर्नशिप के तीसरे दिन उन्होंने नया ग्रह खोज लिया.
इस खोज को उन्होंने तब अंजमा दिया जब वो ‘ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट’ (TESS) के आंकड़ों का आंकलन कर रहे थे.
वॉल्फ ने ‘ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट’ की मदद से TOI 1338 नाम के नए बाइनरी स्टार सिस्टम को खोजा. यह ग्रह धरती से 1,300 प्रकास वर्ष दूर है, जो कि एक तारामंडल में मौजूद है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ग्रह सूर्य के करीब है. साथ ही, इसका आकार सूर्य से 15 प्रतिशत बड़ा है.
इसे भी पढ़ें:Viral: महज 4 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गई 19 मंजिला इमारत, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
वॉल्फ ने जिस ग्रह की खोज की वो पृथ्वी से 7 गुना बड़ा है. इस ग्रह की खास बात यह है कि यह दो सितारों की परिक्रमा करता है, जिनमें से एक हमारे सूर्य से 10 प्रतिशत बड़ा है, जबकि दूसरा काफी छोटा और कम चमकीला है. 17 साल के वॉल्फ के इस कारनामे की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. विज्ञान जगत में ऐसा कम ही देखने को मिलता है जो कारनामा वॉल्फ ने किया है.
Source : News Nation Bureau