Advertisment

हुंडई साल के अंत तक वेरना के नए मॉडल को करेगी लॉन्च

प्रमुख कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया इस साल के अंत में अपने नए वेरना सेडॉन का मॉडल लांच करेगी। इस मॉडल की 60,000 कारों के निर्यात का कंपनी ने लक्ष्य रखा है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
हुंडई साल के अंत तक वेरना के नए मॉडल को करेगी लॉन्च

वेरना के नए मॉडल को लॉन्च करेगी हुंडई

Advertisment

प्रमुख कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया इस साल के अंत में अपने नए वेरना सेडॉन का मॉडल लांच करेगी। इस मॉडल की 60,000 कारों के निर्यात का कंपनी ने लक्ष्य रखा है।

हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक वाई. के. कू ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमने घरेलू बाजार में 4,500 कार प्रति माह बिक्री का लक्ष्य रखा है। हमें इस लक्ष्य को प्राप्त करने का पूरा भरोसा है। हम इसके अलावा नई वेरना का मध्य पूर्व, यूरोप, लैटिन अमेरिका और अन्य एशियाई बाजारों में निर्यात करेंगे।'

उन्होंने कहा कि कंपनी ने करीब 60,000 नई वेरना के हर साल निर्यात का लक्ष्य रखा है और इसे पूरा करने की क्षमता संयंत्र में है। कंपनी ने वेरना को विकसित करने में 1,040 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

ये भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित बनासकांठा में राहुल गांधी की कार पर पथराव, विरोध में दिखाए काले झंडे

कू के मुताबिक नई वेरना की प्री बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है और 21 अगस्त तक चलेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी दिवाली से पहले 10,000 कारों की डिलिवरी करेगी।

कू ने कहा कि हुंडई के कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा इस साल 6.7 लाख को पार कर सकता है और अगले साल 7 लाख कारों की बिक्री का अनुमान है।

ये भी पढ़ें: सीमा विवाद पर चीनी मीडिया की धमकी, दो हफ्ते में डाकोला से भारतीय सेना को खदेड़ देगी PLA

HIGHLIGHTS

  • हुंडई मोटर इंडिया वेरना के नए मॉडल को करेगी लॉन्च
  • कंपनी ने 60 हजार कारों को निर्यात करने का रखा लक्ष्य

Source : IANS

Hyundai India Hyundai Verna 2017 Hyundai Verna
Advertisment
Advertisment