Advertisment

5G in India: देश में 20,980 5जी स्टेशन लगे, सरकार ने राज्य सभा में दिये ये आंकड़े

5G Services in India: भारत में 5जी सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है. भारत में 5जी सेवाएं प्रदान करने का लाइसेंस हासिल करने वाली कंपनियां तेजी से पूरे देश में 5जी टॉवरों का जाल बिछा रही हैं. सरकार ने राज्यसभा में विस्तार से...

author-image
Shravan Shukla
New Update
5G

5G Services in India( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

5G Services in India: भारत में 5जी सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है. भारत में 5जी सेवाएं प्रदान करने का लाइसेंस हासिल करने वाली कंपनियां तेजी से पूरे देश में 5जी टॉवरों का जाल बिछा रही हैं. सरकार ने राज्यसभा में विस्तार से इस बारे में जानकारी दी है. राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान (Minister of State for Communication Devusingh Chauhan) ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में लिखित जवाब देते हुए बताया है कि पूरे देश में 26 नवंबर तक 20,980 5जी टॉवर लग चुके हैं. देवुसिंह चौहान राज्य सभा में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP Rajya Sabha member Sushil Kumar Modi) की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि हर सप्ताह देश में 5जी के लगभग 2500 नए टॉवर लग हैं. 

दिल्ली में लगे सबसे ज्यादा 5जी टॉवर

देवुसिंह चौहान ने बताया कि अभी तक देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 5जी सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है. सबसे ज्यादा दिल्ली में 5829 5जी टॉवर लग चुके हैं. दिल्ली में 938 5जी टॉवर एयरटेल की तरफ से लगाए गए हैं, तो रिलायंस जियो ने 4891 टॉवर लगाए हैं. अभी तक आईडिया-वोडाफोन ने दिल्ली में 5जी सेवाओं के लिए एक भी टॉवर नहीं लगाया है. दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा टॉवर महाराष्ट्र में लगे हैं. महाराष्ट्र में 4051 5जी टॉवर लगे हैं. बता दें कि भारत में 1 अक्टूबर से 5जी सेवाओं की आधिकारिक शुरुआत हुई है. जिसके बाद से 26  नवंबर तक भारत में अब तक 20,980 टॉवर लग चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha में बोले राघव चड्ढा: ...काश ये सुविधा देश के आम आदमी के पास भी होती

अभी फ्री में दी जा रही 5जी सेवा

राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने सदन में बताया कि अभी तक 5जी सेवाओं के लिए कंपनियां कोई कीमत नहीं वसूल रही हैं. अभी तक 5जी सेवाओं को 4जी प्लान के साथ फ्री में ही अपग्रेड किया जा रहा है. राज्यमंत्री ने बताया कि इसी साल 15 जून को कंपनियों को स्पेक्ट्रम के ऑक्शन के जरिए लाइसेंस प्रदान किये गए. इसके बाद से पूरे देश में कंपनियों ने 5जी सेवाओं को देने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. 

HIGHLIGHTS

  • देश में तेजी से बढ़ रहा 5जी कवरेज
  • अब तक देश में करीब 21 हजार टॉवर लगे
  • हर सप्ताह करीब 2500 टॉवर बढ़ रहे

Source : News Nation Bureau

airtel 5g Jio 5G 5G in India 5g services Telecom Service Providers
Advertisment
Advertisment