'मंगल ग्रह' पर 3 दिन रहने का किराया 4.80 लाख रुपये, अगर यकीन नहीं आ रहा तो पढ़ें यह खबर

मंगल ग्रह पर जाने की इच्छा रखने वालों के लिए हॉलीडे वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने यह ऑफर दिया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
'मंगल ग्रह' पर 3 दिन रहने का किराया 4.80 लाख रुपये, अगर यकीन नहीं आ रहा तो पढ़ें यह खबर

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisment

चंद्रयान-2 आने वाले 7 सितंबर को चंद्रमा पर उतरेगा. लोग सोशल मीडिया पर अभी से वहां प्‍लाट बेचने लगे हैं. वहीं अमेरिका 2023 में बृहस्‍पति ग्रह के चंद्रमा पर अपना स्‍पेस क्रॉफ्ट भेजने वाला है ताकि वहां जीवन का पता लगाया जा सके. मंगल ग्रह पर वैसे भी जीवन की उम्‍मीद जताई जा रही है. यानी अगर आप पृथ्‍वी के अलावा किसी और ग्रह पर रहने के सपने देख रहे हैं तो आपका यह सपना केवल 4 लाख 80 हजार रुपये में पूरा हो सकता है. मंगल ग्रह पर जाने की इच्छा रखने वालों के लिए हॉलीडे वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने यह ऑफर दिया है.

दरअसल हॉलीडे वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने धरती पर ही कृत्रिम मंगल ग्रह तैयार किया है. मंगल ग्रह जैसा दिखने वाला आर्टिफिशियल ग्रह उत्तरी स्पेन की गुफाओं में तैयार किया गया है. कंपनी ने पर्यटकों को यहां तीन दिन और रातें बिताने का ऑफर 4.80 लाख रुपए में दिया है.

यह भी पढ़ेंः मंगल ग्रह के बाद अब इस ग्रह पर जीवन की संभावना, NASA का यह है प्‍लान

यह मंगल ग्रह धरती से महज 196 फीट की ऊंचाई पर है. ग्रह पर 1.4 किलोमीटर लंबी गुफा बनाई गई है. कंपनी का दावा है कि गुफा में बिल्कुल मंगल ग्रह जैसी स्थिति देखने को मिलेगी. यहां पहुंचने के बाद दुनिया और लोग आपकी पहुंच से दूर हो जाएंगे. बता दें इसका पहला ट्रायल हो चुका है और इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.


यहां ये करना होगा

  • पर्यटक को पहले 30 दिन के प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा. इसमें उन्हें तीन हफ्ते की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • पर्यटक को शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 3 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • इसके बाद पर्यटकों को खास उपकरण पहनाकर 3 दिन और रातों का टूर पर जाने की अनुमति मिलेगी.

Mars Mission Mars Rent for Mars
Advertisment
Advertisment
Advertisment