आज इंटरनेट डे है. टिम बर्नर्स ली ने इंटरनेट का आविष्कार किया था. 30 जून तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो दुनिया में कुल 4,42,24,94,622 इंटरनेट यूजर्स हैं. यानी आज दुनिया की आधी यानि 57.31% आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है. इनमें भारतीय यूजर्स की संख्या 56 करोड़ है. यानी भारत में सिर्फ करीब 42 फीसदी लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अमेरिका, तुर्की, चीन और रूस में यह संख्या क्रमश: 86, 83, 60 और 76 फीसदी है.
इंटरनेट का सबसे पहले खोज सन 1969 में DOD(Deparment of Defense) के द्वारा शुरू किया गया था उस समय अमेरिकी सरकार के अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा कम्युनिकेशन नेटवर्किंग करके internet की संरचना बनाई गयी जिससे internet में संचार सुचना का आदान प्रदान का जो माध्यम का इस्तेमाल किया जाता है उसे TCP(ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल)या फिर इससे IP(इन्टरनेट प्रोटोकॉल) कहा जाता है. इन्टरनेट के अविष्कार के बाद इसको और भी सुविधाजनक बनाने के लिए और भी कई अविष्कार किए गए.
यह भी पढ़ेंः बगदादी तो मारा गया, क्या हाफिज सईद (Hafiz Saeed ) व मसूद अजहर (Masood Azhar) का भी ऐसा ही अंत होगा
कुछ महीने पहले इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि भारत में पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे सस्ता इंटरनेट पैक है, इसके बावजूद भारत की दो-तिहाई जनता इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करती है.
क्या था रिपोर्ट में
- पूरे भारत में केवल 33 फीसदी महिलाएं ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं
- 38 फीसदी शहरी महिलाएं और 28 फीसदी ग्रामीण महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं
- पुरुषों की बात करें तो पूरे देश में 67 फीसदी पुरुष इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं
- शहर में 62 फीसदी पुरुष और गांव में 72 फीसदी पुरुष इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं
युवा भारतीय करते हैं सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल
- 39 देशों के सर्वे की बात करें तो भारत में 18 से 36 आयु वर्ग के लोग 35 प्रतिशत, जबकि 37 साल से ज्यादा आयुवर्ग वाले लोग 13 प्रतिशत इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
- इस सर्वे में 2017 के डेटा का इस्तेमाल किया गया. वहीं भारत सरकार के मुताबिक 2018 में देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 478 मिलियन थी जो कुल आबादी का 38 प्रतिशत है.
- इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले में दक्षिण कोरिया टॉप पर है. यहां के कीब 96 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
- वहीं इंटरनेट का सबसे कम इस्तेमाल तंजानिया में होता है. यहां की कुल आबादी में से 25 प्रतिशत लोगों के पास ही इंटरनेट की पहुंच है.
स्मार्टफोन इस्तेमाल के मामले में नीचे से दूसरे नंबर पर है भारत
- पिछले साल आई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सिर्फ 22 प्रतिशत लोगों के पास ही स्मार्टफोन है. यह दूसरा देश है जहां लोग सबसे कम लोगों के पास स्मार्टफोन है.
- 51 प्रतिशत भारतीयों के पास मोबाइल फोन है, लेकिन यह एक स्मार्टफोन नहीं है.
- 26 प्रतिशत भारतीयों के पास अभी भी मोबाइल फोन नहीं है.
- भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मार्च 2018 में कुल 37 प्रतिशत यानी 456 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स हैं.
- सबसे ज्यादा स्मार्टफोन मालिक दक्षिण कोरिया में हैं. यहां कुल आबादी में से 94 प्रतिशत के पास स्मार्टफोन है.
- वहीं तंजानिया के सिर्फ 13 प्रतिशत लोगों के पास ही स्मार्टफोन हैं और सबसे कम स्मार्टफोन के मामले में यह पहले नंबर पर है.