4G फीचर फोन या बेसिक मोबाइल फोन, जिसकी कीमत 1,500 रुपये हो, जल्द ही लॉच हो सकता है। चाइनीज मोबाइल चिप मेकर स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस ने कहा है कि वह मौजूदा लेवल्स से शुरुआती कीमत कम से कम आधा करने पर काम कर रही है। एक एक्सपर्ट ने कहा कि यह कई कन्ज्यूमर को स्मार्टफोन की ओर शिफ्टिंग से रोक सकता है।
स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस के कंट्री हेड नीरज शर्मा ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ दो साल पुरानी पार्टनरशिप है। इसने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सस्ते फोन LYF फ्लेम 5 स्मार्टफोन को तैयार किया है।
और पढ़ेंः सैमसंग ठीक करेगा गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की रेड टिंट की समस्या
जानकारी के मुताबिक, रिलायंस जियो इंफोकॉम भी अपनी सहयोगी रिटेल फर्म के जरिए किफायती 4G वोल्ट फीचर फोन लाने की योजना बना रही है
कंपनी ने लावा M1 4G फीचर फोन को भी बनाया है, जिसकी कीमत 3,599 रुपये है। कंपनी का कहना है कि उसे तकनीक तैयार करने और फोन को बाजार तक पहुंचाने में करीब छह महीने का वक्त लग सकता है।
फाइनेंशल सर्विसेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि 2017 में 4G सपोर्ट वाले फीचर फोन पॉपुलर होंगे। इन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से आने वाले 4G नेटवर्क से मजबूती मिलेगी।
और पढ़ेंः सेल्फी स्पेशल Vivo V5s, 27 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च, तैयारियां शुरु, जानिए ख़ास बातें और फीचर्स
आपको बता दें कि देश में रिलायंस जियो के आने के बाद से यूजर्स 3जी के बजाय 4जी फोन का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। 3जी डेटा पैक की तुलना में 4जी डेटा पैक सस्ते हैं। लगभग सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपना फोकस 4जी नेटवर्क पर कर रही हैं।
IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau