4G नेटवर्क के साथ ही ना सिर्फ 4 जी स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ रही है बल्कि 4G टैबलेट की मांग में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के अंत तक 4जी टैबलेट की बाजार में हिस्सेदारी 50 फीसदी तक हो जाएगी।
सीएमआर की भारत की तिमाही टैबलेट पीसी बाजार समीक्षा-1 क्यू 2017 रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एंड्राइट टैबलेट की बिक्री ने अपना कब्जा जमात लिया है जबकि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले टैबलेट की ब्रिक्री में लगातर कमी देखी जा रही है।
भारत में डेटाविंड कंपनी टैबलेट बेचने के मामले में नंबर वन है। कुल टैबलेट बाजार में डेटाविंड की हिस्सेदारी 16 फीसदी है जबकि आईबॉल दूसरे और 15 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग तीसरे नंबर पर काबिज है।
लोगों में सिम लगने वाले टैबलेट की डिमांड ज्यादा है लेकिन छात्र वाई-फाई से चलने वाले टैबलेट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान 2 किसानों ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने किया सत्याग्रह का ऐलान
एक तरफ जहां 4 जी और 3 जी स्पोर्टेड टैबलेट की मांग में 31 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है वहीं 2 जी और वाईफोई वाले टैबलेट की मांग में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: किसानों पर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, बैंक से कर्ज़ लेना होगा सस्ता
Source : News Nation Bureau