कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने अपने मशहूर मॉडल इनोवा को नई डिजाइन और नई फीचर्स के साथ एक बार फिर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नए मॉडल को इनोवा टूरिंग स्पोर्ट का नाम दिया है।
खासबात ये है कि ये गाड़ी एमपीवी है लेकिन इसका स्टाइल बिल्कुल एसयूवी जैसा है। इनोवा टूरिंग में आगे औऱ पीछे दोनों तरफ डिजाइन को बदला गया है। नए बंपर के साथ मोल्डिंग और क्रोम फिनिशिंग दी गई है। फ्रंट ग्रिल और पिछली नंबर प्लेट वाली जगह पर भी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इनोवा क्रिस्टा में बैल्कर कलर के 16 इंच के ब्लैक कलर के वील दिए गए हैं। टूरिंग स्पोर्ट दो रंगों रेड और वाइट में मिलेगी।
बात अगर गाड़ी के इंजन की करें तो इसमें स्टैंडर्ड इंजन दिया गया है। पेट्रोल वर्जन में 2.7 लीटर का इंजन लगा हुआ है जो कि 166 पीएस का पावर और 24
5 एनएस का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
बात अगर डीजल इंजन की करें तो इसमें दो वर्जन 2.4 लीटर और 2.8 लीटर इंजन का विकल्प है। 2.5 लीटर वाले इंजन में 150 एनएम का पावर और 343 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। जबकि 2.8 लीटर वाले इंजन में 174 पीएस का पावर और 360 एनएम का टार्क मिलेगा।
ये भी पढ़ें: अब नहीं मिलेगा 128 जीबी मेमोरी वाले स्मार्टफोन वन प्लस टी 3, जाने कंपनी ने क्यों किया ऐसा फैसला
बात अगर दूसरे फीचर्स की करें तो इसमें स्मोक्ड क्रोम हैडलैंप्स, बूट डोर पर ब्लैक पैनल, मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसी सुविधाएं दी गई है।
नई इनोवा की कीमत की अगर बात करें तो इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 18 लाख से 22 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। पेट्रोल वर्जन वाले गाड़ी की न्यूनतम कीमत 17.79 लाख रुपये है जबकि डीजल वाले मॉडल की कीमत 18.91 लाख रुपये रखी गई है।
आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau