Advertisment

भारत में 2020 से शुरू होंगी 5जी इंटरनेट सेवाएं, सरकार ने गठित की कमेटी

4G इंटरनेट की शुरुआत के बाद सरकार अब 5G लाने की तैयारी में है। सरकार ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय 5G समिति का गठन किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भारत में 2020 से शुरू होंगी 5जी इंटरनेट सेवाएं, सरकार ने गठित की कमेटी

भारत में 5जी इंटरनेट सेवा 2020 से

Advertisment

4G इंटरनेट की शुरुआत के बाद सरकार अब 5G लाने की तैयारी में है। सरकार ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय 5G समिति का गठन किया। समिति को 2020 तक टेक्नॉलजी क्रियान्वित करने के लिए रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

इस समिति को वर्ष 2020 तक प्रौद्योगिकी क्रियान्वित करने के लिये रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस समिति में दूरसंचार, इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव शामिल हैं।

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को यहां बताया कि सरकार ने 5जी तकनीक पर एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है जो इसके दृष्टिकोण, मिशन और लक्ष्यों के बारे में काम करेगी।

और पढ़ेंः Oppo F3 का दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

उनका कहना है कि दुनिया में वर्ष 2020 में जब 5जी तकनीक लागू होगी, तो उम्मीद है कि भारत उनके साथ खड़ा रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि सरकार 5जी से जुड़ी गतिविधियों के लिए 500 करोड़ रुपये का कोष सृजित करने की दिशा में काम कर रही है। यह कार्य मुख्य रूप से अनुसंधान एवं विकास -आरएंडडी- पर केंद्रित रहेगा।

सरकार का लक्ष्य 5जी तकनीक के तहत शहरी क्षेत्रों में 10,000 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 एमबीपीएस की गति उपलब्ध कराने का है।

और पढ़ेंः Lenovo K8 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है इस फोन में खास

Source : News Nation Bureau

high speed internet 5G Internet 5G Data Services 5g committee
Advertisment
Advertisment