पेरु की 800 वर्ष पुरानी ममी खोलेगी कई राज, रस्सी से बांधकर रखी गई 

पेरू के ऐतिहासिक दस्तावेजों से पता चलता है कि इस तरह की ममी बड़े नेताओं और अहम लोगों की बनाई जाती थी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
peru

पेरु की 800 वर्ष पुरानी ममी खोलेगी कई राज( Photo Credit : twitter)

Advertisment

पेरु में करीब 800 साल पुरानी एक ममी को देखकर हर कोई हैरान है. ममी जिस अंदाज में मिली है उसे देखकर ऐसा लगता है, जैसे उसे उसी मुद्रा में दफनाया गया हो. शव को खास तरह के कपड़ों से लपेटकर बांध दिया गया था. उसके हाथों को उसके मुख पर रखकर बांध दिया गया था. उसके पैर भी बंधे हुए देखे गए. यह ममी एंडियन पहाड़ों (Andean Mountains) के इलाके में पाई गई है. यह ममी सैकड़ों सालों से यहां पर दबी थी. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सैन मार्कोस की आर्कियोलॉजिस्ट योमिरा सिल्विया हुआमैन सैंटिलैन और पीयेटर वैन डालेन लूना ने इसे खोज निकाला. उन्होंने ममी को गुंबद के अंदर देखा तो वो हैरान रह गईं, क्योंकि इसकी स्थिति काफी ठीक थी. पेरू में ममी का मिलना एक बड़े इतिहास की जानकारी दे सकता है. 

ये भी पढ़ें:  Omicron से निपटने के लिए दिल्ली सरकार अलर्ट, बिना RTPCR टेस्ट के प्रवेश नहीं  

योमिरा का कहना है कि ये जिस समय की ममी है, उस समय इंका साम्राज्य (Inca Empire) की शुरुआत हो रही थी. इस ममी की खोज से उन्हें प्री—हिस्पैनिक समय के इतिहास, संस्कृति और परंपराओं का पता चल सकेगा. ऐसा माना जा रहा है कि इंका साम्राज्य का अंत तब शुरू हुआ था, ​जब स्पेनियार्ड्स ने 16वीं सदी में हमला किया था. कार्बन डेटिंग से अभी तक यह पता चला है कि मरने के दौरान उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष बीच होगी. मगर इसके लिंग का अभी पता नहीं चला है. 

पेरू के ऐतिहासिक दस्तावेजों से पता चलता है कि इस तरह की ममी बड़े नेताओं और अहम लोगों की बनाई जाती थी. उन्हें खास तरह से अंतिम विदाई दी जाती थी. खास लोगों को ममी बनाकर इसलिए रखा जाता था, ताकि उनकी आत्मा उनके अपनों के बीच रहकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करें या कोई घर में नया मेहमान आने पर वे उसके सहारे नया जन्म ले सके.  

Source : News Nation Bureau

Mummy old mummy Peru
Advertisment
Advertisment
Advertisment