इटली की पो नदी में एक बेहद ही अजीब रहस्यमयी कैटफिश पाई गई है. ये कैटफिश दुनियाभर में पाई जाने वाली अन्य कैटफिश की तुलना में काफी बड़ी हैं. इसकी लंबाई करीब 9.4 फीट है, जो पहले मिली 9.2 फीट की कैटफिश से बड़ी है. इसके साथ ही इसने पिछले सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. बता दें कि इस कैटफिश के मिलने के बाद से हर जगह सनसनी फैल गई है. एलेसेंड्रो बियानकार्डी नाम के एक मछुआरे ने इस कैटफिश को पकड़ा है.
बता दें कि इटली की सबसे लंबी है पो नदी, जिसके गंदे पानी में इस तरह की कैटफिश पाई जाती है. इसकी बड़ी मूंछें और संगमरमर जैसी चमड़ी ही इसकी पहचान है. ये कैटफिश गर्म जलवायु वाली जगह पर पाई जाती है. इटली की पो नदी में मिली इस कैटफिश की लंबाई 9.4 फीट है, जिसने 2 महीने पहले पकड़ी गई सिलुरस ग्लानिस कैटफिश की लंबाई का रिकॉर्ड जो 9.2 फीट था, उसे तोड़ दिया है और इसी के साथ सबसे लंबी कैटफिश का रिकोर्ड बनाया है.
गौरतलब है कि इस विशाल कैटफिश को पकड़ने वाले मछुआरे का नाम एलेसेंड्रो बियानकार्डी है. उसने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब उसने इटली की पो नदी में इस मछली को पहली बार देखा तो वो डर गया, उसे लगा जैसे उसने किसी राक्षस को पकड़ लिया है. उसने बताया कि जब वो इसे पकड़ रहा था, तो उसके साथ कोई नहीं था इसलिए वो अकेली ही इसका सामना कर रहा था. मछुआरे एलेसेंड्रो बियानकार्डी के मुताबिक उसने अपने 23 वर्षों में कभी भी इतनी बड़ी कोई मछली नहीं देखी थी.
एलेसेंड्रो बियानकार्डी ने बताया कि इस विशाल मछली को जमीन पर लाने के बाद फौरन उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस मछली का माप लिया गया, फिर इस मछली का आधिकारिक तौर पर नाम दर्ज करवाने के लिए इसकी लंबाई का डेटा IGFA इंटरनेशनल गेम फिश एसोसिएशन को भेजा.
Source : News Nation Bureau