Advertisment

अडानी की कंपनी ने बनाया गौरव बम, 100 KM है रेंज, इस तरह करेगा अटैक

भारतीय कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी अडानी डिफेन्स एंड एयरोस्पेस ने गौरव बॉम्ब तैयार किया है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
CaptureH

गौरव बम( Photo Credit : social media)

Advertisment

भारतीय वायुसेना दुश्मनों से लड़ने के लिए नए नए हथियार लॉन्च कर रही है. फिलहाल भारत को ऐसे बम की जरुरत थी जो ग्लाइड करते हुए दुश्मन के टारगेट को बर्बाद कर दे. भारतीय कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी अडानी डिफेन्स एंड एयरोस्पेस ने गौरव बॉम्ब तैयार किया है. ये बॉम्ब हवा में तैरता है और अपने टारगेट को जमीन पर गिरा देता है. गौरव बम का मॉडल DRDO ने किया था और इसकी मैन्युफैचरिंग 'Adani Defense And Aerospace'ने की है. पिछले साल ही इस 1000 किलो के घातक बम का सफल परीक्षण एयर फोर्स द्वारा किया गया था. वायुसेना को स्मार्ट बम की जरुरत थी, जो अपने टारगेट को ऑटेमेटिक नेविगेट कर ले और उसको हवा में ही उड़ा दे. इसके लिए DRDO ने दो मारक बम डिजाइन किए थे और इसे बनाने की जिम्मेदारी 'Adani Defense And Aerospace'को दी थी. अडानी की कंपनी ने दोनों बम का निर्माण कर लिया है. 

ये भी पढ़ें-एडवेंचर मिशन पर बेयर ग्रिल्स के साथ क्या जाने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा ?

 जानें बम की क्या है खासियत

इस बम का वजन 1000 KG है और ये लंबी दूरी के टारगेट को खत्म करने में सक्षम है और इसकी रेंज 100 किलोमीटर है और अपग्रेडेड रेंज 150 कीलोमीटर हो गई है. वहीं, दूसरा गौथम 550 किलोग्राम का बिना विंग का बम है. दोनों की लंबाई 4 मीटर है. दोनों का व्यास 0.62 मीटर है. ये टार्गेट से कॉन्टैक्ट करते ही प्रॉक्जिमिटी फ्यूज़ कर देता है. विस्फोटक फट जाता है. दोनों की बमों में इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम लगा है. वहीं बता दें दोनों की फिलहाल अपग्रेड रेंज 50 से 150 किलोमीटर है. 

 

HIGHLIGHTS

  • DRDO ने दो मारक बम डिजाइन किए थे
  • अडानी की कंपनी ने दोनों बम का निर्माण कर लिया
  • दोनों की फिलहाल अपग्रेड रेंज 50 से 150 किलोमीटर है

 

DRDO defence Aerospace glide bomb
Advertisment
Advertisment