Advertisment

नोकिया 6 के बाद ये 5 एंड्रायड फोन लॉन्च कर सकती है कंपनी

नोकिया 6 के बाद कंपनी जल्द कुछ और स्मार्टफोन पर बाजार में लाने वाली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नोकिया 6 के बाद ये 5 एंड्रायड फोन लॉन्च कर सकती है कंपनी

नोकिया

Advertisment

नोकिया के फोन के दिवाने लगभग सभी है। हाल ही में नोकिया 6 लॉन्च होने के साथ ही लगभग 10 लाख से अधिक लोगों ने इसका रजिस्ट्रेशनएक कराया। नोकिया 6 के बाद कंपनी जल्द कुछ और स्मार्टफोन बाजार में लाने वाली है। आइए जानते हैं आगे नोकिया कौन-कौन से स्मार्टफोन आगे लाने वाला है।

1-नोकिया 8

जल्द कंपनी नोकिया 8 लेकर आने वाली है। इस फोन के बारे में प्राप्त जानकारी के आधार पर फोन में यह फीचर्स हो सकते है।

5.7 इंच स्क्रीन एंड्रायड ओएस ऑक्टा कोर, क्वालकॉम एमएसएम8998 स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर 64/128 जीबी स्टोरेज 24एमपी रियर कैमरा 12एमपी फ्रंट कैमरा नॉन रिमूवेबल ली-आयन 4000 mAh बैटरी

2-नोकिया डी1 कंपनी की एक और शानदार फोन होगी जिसमें निम्नलिखित फीचर्स होंगे

5 इंच डिस्प्ले एंड्रायड ओएस क्वालकॉम एमएसएम8976 स्नैप'ड्रैगन 652 2जीबी रैम 13एमपी रियर कैमरा 5एमपी फ्रंट कैमरा 3200mAh बैटरी

3-नोकिया ई1 में शानदार कैमरे और बैटरी के अलावा और भी हैं खास फीचर्स

5.2 इंच टचस्क्रीन एंड्रायड ओएस क्वाडकोर 1.4 GHz कॉर्टेक्स-ए53 16जीबी स्टोरेज 2जीबी रैम 13मेगापिक्सल कैमरा 2700mAh बैटरी

4-नोकिया एज भी जल्द कंपनी लॉन्च कर सकती है ये होंगे खास फीचर्स

5.5 इंच स्क्रीन एंड्रायड ओएस ऑक्टा कोर 2.3 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 64 जीबी स्टोरेज 23मेगा पिक्सल कैमरा नॉन रिमूवेबल ली आयन 3800mAh बैटरी

और पढ़ें:Nokia 6 के लिए 10 लाख से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानिए इसके फीचर्स

5-नोकिया पी कंपनी 2017 में लेकर आएगी इस फोन में आपको

5.5 इंच स्क्रीन एंड्रायड ओएस क्वाड कोर, स्नैपड्रैगन 823 चिपसेट 64 जीबी स्टोरेज 6 जीबी रैम 23 मेगापिक्सल नॉन रिमूवेबल ली-आयन 3000 mAh बैटरी मलेगी।

Source : News Nation Bureau

nokia nokia 6
Advertisment
Advertisment