Samsung और Oppo के बाद अब Xiaomi अपने फोल्ड होने वाले फ़ोन के साथ धमाका मचाने हाज़िर होने वाला है. कम्पनी के इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम Xiaomi MIX Fold 2 होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च होने से पहले ही लीक हो चुके हैं. इससे पहले सैमसंग ने भी फोल्डेबल फ़ोन निकल कर लोगों को कई आधुनिक फीचर्स दिए थे. इस फ़ोन में आपको कई चीज़ें नई भी देखने को मिलेंगी. तो आइये जानते हैं क्या है वो फीचर्स.
यह भी पढ़ें- अब Twitter बदला CoTweet में, इस तरीके से कर सकते हैं ट्वीट
Xiaomi MIX Fold 2 के संभावित Features
शाओमी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
Xiaomi MIX Fold 2 फोल्डेबल फोन में 8 इंच की मेन स्क्रीन और 6.5 इंच की दूसरी स्क्रीन मिल सकती है. इसमें 2.5K resolution दिया जा सकता है. इसके साथ ही फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है.
शाओमी ने पिछले फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया था. हालांकि अभी पता नहीं चला कि इस नए फोल्डेबल फोन में कितने कैमरों का सेटअप मिलने वाला है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में Leica कंपनी का 50 MP का कैमरा दिया जा सकता है.
Mi MIX Fold स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है.
Xiaomi MIX Fold में 16 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
इसमें 108 MP का मेन कैमरा के साथ 8 MP और 13 MP के कैमरे लगे हुए हैं. तो वहीं फोन में 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
साथ ही इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है और लम्बे समय तक आपका साथ दे सकती है.
यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy Z Flip 4, मिलेंगे धांसू फीचर्स
Source : News Nation Bureau