एलजी ग्रुप (LG Group) ने सोमवार को कहा कि उसने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence-AI) रिसर्च हब का निर्माण किया है, ताकि आने वाले समय में विकास के भिन्न अवसरों का पता लगाया जा सके. एलजी एआई रिसर्च को एलजी समूह के 16 सहयोगी कंपनियों में शामिल किया गया है, जिनमें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, एलजी केम शामिल है. इसका मकसद इन्हें एआई सॉल्यूशंस के बारे में जानकारी देना है.
यह भी पढ़ें: सूरज पर लगा मेड इन चाइना का ठप्पा, औसतन 10 गुना ज्यादा होगा गर्म
18.4 करोड़ डॉलर का होगा निवेश
समूह द्वारा अगले तीन सालों में सेंटर के रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) प्रोजेक्ट्स और वैश्विक प्रतिभाओं की नियुक्ति के लिए 18.4 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा. एलजी समूह के प्रमुख कू क्वॉन्ग-मो ने कहा कि एलजी के एआई का मकसद इंसान के जीवन को तकनीकि से परे अधिक मूल्यवान बनाना है. हम इसे अपना समर्थन देंगे ताकि यह ग्लोबल इकोसिस्टम के केंद्र के रूप में कार्य कर सके. सिन्हुआ के मुताबिक, एलजी एआई थिंक टैंक को एलजी मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के तहत प्रबंधित किया जाएगा. इसमें एआई की विभिन्न तकनीकियों पर शोध किया जाएगा, जिसमें प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण पर आधारित डीप लर्निग से लेकर बड़े-बड़े आंकड़ों के विश्लेषण तक शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापनों के लिए जारी किए गाइडलाइंस
वर्कफोर्स को अगले साल तक 100 तक बढ़ाने की योजना
एलजी को अपने एआई सेंटर से उम्मीद है कि यह उनके सहयोगियों से संबंधित समस्याओं को हल करने में मददगार साबित होगा, जिसमें रिचार्जेबल बैटरियों की आयु से लेकर नए ड्रग मैटेरियल्स का भी पता लगाना शामिल है. एलजी एआई रिसर्च की योजना अपने वर्कफोर्स को अगले साल तक 100 तक बढ़ाने की है. कंपनी ने कहा है कि सेंटर द्वारा समूह के कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा ताकि साल 2023 तक इसे 1,000 तक बढ़ाया जा सके.