दूरसंचार दिग्गज भारती एयरटेल (Airtel) ने बुधवार को देश के प्रीपेड ग्राहकों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग वॉयस पैक्स - फॉरेन पास लांच किया। कंपनी ने एक बयान में कहा, 'एयरटेल द्वारा ग्राहकों के व्यापक शोध से यह पता चला है कि ग्राहक सामान्यत: किसी अन्य जगह पहुंचने पर अपने परिवार और दोस्तों से बात करना चाहते हैं। इन नए पैक्स को विदेशों में स्थानीय सिम को खरीदने के झंझट में पड़े बिना तुरंत, छोटे कॉल करने की समस्या के समाधान के लिए डिजाइन किया गया है।'
इन पैक्स की रेंज 20 मिनटों के लिए 196 रुपये, 40 मिनटों के लिए 296 रुपये और 75 मिनटों के लिए 446 रुपये से शुरू होती है।
ये भी पढ़ें: भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर चीनी कंपनी श्याओमी का कब्जा, 68 फीसदी तक बढ़ा मुनाफा
ये पैक्स 20 देशों में उपलब्ध हैं, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, ब्रिटेन, नेपाल, बांग्लादेश, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, मलेशिया और सिंगापुर शामिल हैं।
Source : IANS