एमब्रान स्मार्ट बैंड से अपने हार्टबीट पर रखिए नजर महज 1799 रु में

स्मार्टबैंड में 60 एमएएच की बैटरी लगी है। यह तय की गई दूरी, कदम और कैलोरी को भी अपने पेडोमीटर फीचर से नापता है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
एमब्रान स्मार्ट बैंड से अपने हार्टबीट पर रखिए नजर महज 1799 रु में

एमब्रान ने डायनेमिक स्मार्ट बैंड एएफबी-11 को बाजार में उतारा (फाइल फोटो)

Advertisment

घरेलू कंप्यूटर एक्सेसरीज निर्माता एमब्रान ने डायनेमिक स्मार्ट बैंड एएफबी-11 फ्लेक्सी को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट बैंड से अपने हार्ट बीट को मॉनिटर कर सकते हैं। इसकी कीमत कंपनी ने 1,799 रुपये रखी है। स्मार्टबैंड में 60 एमएएच की बैटरी लगी है। यह तय की गई दूरी, कदम और कैलोरी को भी अपने पेडोमीटर फीचर से नापता है।

इसके अलावा यह यूजर के नींद की निगरानी करता है। साथ ही यह दिन भर की शारीरिक गतिविधियों की भी निगरानी करता है और कितनी कैलोरी खर्च हुई इसका हिसाब-किताब रखता है।

एमब्रान के निदेशक गौरव दुरेजा ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'पॉवर बैंक और ऑडियो के क्षेत्र में अपने को स्थापित करने के बाद हमने वेयरेवल में कदम रखा है। यह हमारे डायनेमिक पोर्टफोलियो का नया संस्करण है, जिसे हमने फिटनेस प्रेमी पीढ़ी को ध्यान में रखकर लांच किया है। हमने फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस को स्टाइल के आदर्श संयोजन के साथ पेश किया है।'

फ्लेक्सी फिट को आईओएस और एंड्रायड स्मार्टफोन दोनों से जोड़ा जा सकता है। यह जल प्रतिरोधी है और डस्ट प्रूफ है, इसे आईपी 67 रेटिंग मिली है।

HIGHLIGHTS

  • एमब्रान ने डायनेमिक स्मार्ट बैंड एएफबी-11 को बाजार में उतारा
  • एमब्रान स्मार्ट बैंड से अपने हार्टबीट और स्वास्थ्य पर रख सकते हैं नजर

Source : IANS

Computer martband Ambrane smartband in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment