आईफोन-10 की बिक्री भारत में आज से शुरू, मिलेगा कैशबैक ऑफर भी

भारत में इसकी बिक्री शाम 6 बजे से शुरू होगी और लगभग सभी बड़े मोबाइल सेवा प्रदाता मसलन रिलायंस जियो, एयरटेल इसे उपलब्ध करा रहे हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
आईफोन-10 की बिक्री भारत में आज से शुरू, मिलेगा कैशबैक ऑफर भी

आईफोन-10 की बिक्री भारत में (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

ऐपल आईफोन-10 की बिक्री आज से पूरी दुनिया सहित भारतीय बाजार में शुरू हो जाएगी। भारत में इसकी बिक्री शाम 6 बजे से शुरू होगी और लगभग सभी बड़े मोबाइल सेवा प्रदाता मसलन रिलायंस जियो, एयरटेल इसे उपलब्ध करा रहे हैं।

आईफोन-10 ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा। आईए, हम आपको बताते हैं इसके दाम और क्या हैं ऑफर

ऐपल आईफोन-10 की बिक्री भारत में शाम 6 बजे से ऑफलाइन और ऑनलाइन शुरू होगी। आईफोन-10 के 64 जीबी वाले वर्जन की कीमत जहां करीब 89,000 रुपये होगी वहीं, 256 जीबी वाले वर्जन की कीमत 1,02,000 रुपये है। यह फोन स्पेस ग्रे और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: ट्वेंटी टू मोटर्स ने पेश की स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 'फ्लो' की झलक, कीमत होगी 60-70 हज़ार

आईफोन-10 पर क्या है कैशबैक ऑफर्स

आईफोन-8 सीरीज की तरह यहां भी सिटी बैंक प्री-बुकिंग पर अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10,000 रुपये कैशबैक दे रहा है। यह कैशबैक ऑफर केवल 3 नवंबर तक है।

रिलायंस जियो का कैशबैक ऑफर

रिलायंस जियो ने ऐपल-10 पर 70 प्रतिशत तक बाईबैक ऑफर दिया है। इसके मायने ये हुए कि अगर आप रिलायंस के डिजिटल स्टोर, जियो डॉट कॉम, माई जियो एप या फिर अमेजन इंडिया से आईफोन-10 खरीदते हैं, तभी आप पर यह ऑफर लागू होगा।

इसके लिए जियो यूजर्स को अपने नए आईफोन-10 पर अगले एक साल कर 799 रुपये का प्लान रिचार्ज कराना होगा। अगर आप चाहें तो एक साथ 9999 रुपये के प्लान का रिचार्ज करा कर भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp: आ गया भेजे गए मैसेज को वापस लेने वाला फ़ीचर, मगर ये है खामी

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio iPhone X
Advertisment
Advertisment
Advertisment