Apple Podcasts Audio Streaming Service: अगर आप भी एप्पल पॉडकास्ट (Apple Podcasts) की ऑडियो स्ट्रिमिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल एप्पल पॉडकास्ट (Apple Podcasts) लोकप्रिय पेड शो दिखाने के लिए अब दो नए चार्ट टॉप सब्सक्राइबर शो और टॉप सब्सक्राइबर चैनल पेश करने जा रहा है. एप्पल पॉडकास्ट (Apple Podcasts) आईओएस 15.6, आईपैडओएस 15.6, और मैकओएस 12.5 या बाद के संस्करण पर यूजर्स के लिए आईफोन, आईपैड और मैक पर यूएस, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में नए चार्ट उपलब्ध हैं.
हर दिन दोनों चार्ट होते हैं रिफ्रेश
कंपनी ने एक बयान में कहा, यूजर्स ब्राउज टैब पर या चार्ट पेज पर नेविगेट कर टॉप शो, टॉप एपिसोड, टॉप सब्सक्राइबर शो और टॉप सब्सक्राइबर चैनल पा सकते हैं. दोनों चार्ट हर दिन रिफ्रेश्ड होते हैं. शीर्ष सब्सक्राइबर शो यूजर्स को इन पॉडकास्ट को खोजने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ेंः स्थानीय नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए भारत में और निवेश करेंगे : गूगल प्ले
यूजर्स सदस्यता में शामिल शीर्ष 100 शो ब्राउज कर सकते हैं. इनमें सभी श्रेणियों के शो शामिल हैं जो ग्राहकों को विशेष कंटेंट, नए एपिसोड तक जल्दी पहुंच, बोनस एपिसोड, विज्ञापन-मुक्त सुनने और अधिक प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हैं. यूजर्स चैनल नामक शो के क्यूरेटेड ग्रुप्स के माध्यम से शानदार सदस्यता अनुभव भी खोज सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः अमेरिका में मिड- टर्म इलेक्शन के दौरान नहीं लगेंगे राजनीतिक विज्ञापन, फेसबुक ने लगाई रोक
शीर्ष सब्सक्राइबर चैनल सदस्यता और दो या अधिक शो के साथ शीर्ष 100 चैनल पेश करते हैं. एक सदस्यता चैनल के भीतर जितने अधिक यूजर्स शो और एपिसोड के साथ जुड़ते हैं, उतना ही इस चार्ट पर इसका रैंक होता है.
ये भी पढ़ेंः Spotify दे रहा नए प्रीमियम यूजर्स को फ्री सर्विस, तीन महीने तक ले सकेंगे लाभ