अब बोलकर एप्पल स्टोर से पाएं पसंदीदा एप

एप्पल ने अपने एप स्टोर को वर्जन 5.1 में अपडेट किया है, जिसके साथ वॉयस सपोर्ट और संशोधित सर्च इंजन इंटरफेस है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अब बोलकर एप्पल स्टोर से पाएं पसंदीदा एप

फाइल फोटो

Advertisment

एप्पल ने अपने एप स्टोर को वर्जन 5.1 में अपडेट किया है, जिसके साथ वॉयस सपोर्ट और संशोधित सर्च इंजन इंटरफेस है, जो एप स्टोर और आईट्यून्स स्टोर की तरह है, अब ट्रेंडिंग हो रही सर्चेज को हाइलाइट करेगा।

यह अपडेट यूजर्स को सर्च करने के लिए टाइपिंग के बजाय सर्च बार के साथ बने माइक्रोफोन आइकन पर टैप कर उसे बोलकर निर्देश देने में सक्षम बनाएगा।

9टू5मैक की शुक्रवार देर रात की रिपोर्ट में कहा गया कि इसके साथ सर्च रिजल्ट्स पेज को भी संशोधित किया गया है, जिसमें एक नया कार्ड-आधारित इंटरफेस है, जो परिणामों को संगत तरीके से दिखाता है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp भुगतान फीचर के लिए सरकारी मंजूरी का इंतजार : जकरबर्ग

इसके अलावा, एप्पल ने आईओएस के लिए अपने वैश्विक डेवलपर्स सम्मेलन (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) एप का अपडेट भी जारी किया है, जिसमें बग को दूर करने तथा सुधरा हुआ प्रदर्शन का वादा किया गया है।

एप्पल ने इसके अपडेट नोट्स में लिखा, 'इस अपडेट में एक्सेसिबिलिटी, स्थिरता और वीडियो डाउनलोड सहित कई क्षेत्रों में बग फिक्स और सुधार शामिल हैं। इसके अलावा, वीडियो को टीवीओएस प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा।'

डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी और एप्पल स्टोर एप्लिकेशन आईओएस उपयोगकतार्ओं के लिए एप स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: शिवालयों में शिवभक्तों का तांता, बैद्यनाथ धाम में 'बोलबम' की गूंज

Source : IANS

apple app
Advertisment
Advertisment
Advertisment