एपल अगली पीढ़ी की एयरपॉड्स पर काम कर रही है, जो नॉयज कैंसलेशन फीचर से लैस होंगे। एपल के नए एयरपॉड्स 2019 में लांच होंगे। बीजीआर की शुक्रवार देर रात की रपट में कहा गया, 'फीचर के मामले में, नए एयरपॉड्स में नॉयज कैंसलेशन के साथ ही डब्ल्यू2 चिप होगा।'
एयरपॉड्स का नया संस्करण जल प्रतिरोधी होने के साथ ही सिरी के साथ ही संगत होंगे। सिरी एपल का कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस असिस्टेंट है।
9टू5मैक डॉट कॉम के मुताबिक, 'एपल का एक्टिव नॉयज कैंसलेशन अन्य डिवाइसों से अलग होगा, जैसा हाल ही में 'बीट्स स्टूडियो' हेडफोन्स में देखा गया। एपल फिजिकल एनालॉग तरीके पर काम कर रही है।'
बार्कले एनलिस्ट्स का कहना है कि एपल वायरलेस ईयरफोन्स के उत्पादन को बढ़ाती रहेगी।
इस साल के अंत तक एपल द्वारा होमपैड को भी अपग्रेड करने की उम्मीद है।
और पढ़ेंः फेसबुक ने मैसेंजर लाइट में शुरू की वीडियो चैट सुविधा
Source : News Nation Bureau