'सीरी' द्वारा गोपनीय नोटीफिकेशन पढ़ने से रोकेगा एपल

अग्रणी मोबाइल फोन कंपनी एपल ने अपने उपभोक्ताओं से कहा है कि एपल के डिजिटल सहायक 'सीरी' द्वारा आईफोन की लॉक स्क्रीन में गोपनीय नोटीफिकेशन पढ़े जाने की समस्या दूर कर दी जाएगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
'सीरी' द्वारा गोपनीय नोटीफिकेशन पढ़ने से रोकेगा एपल

एपल (फाइल फोटो)

Advertisment

अग्रणी मोबाइल फोन कंपनी एपल ने अपने उपभोक्ताओं से कहा है कि एपल के डिजिटल सहायक 'सीरी' द्वारा आईफोन की लॉक स्क्रीन में गोपनीय नोटीफिकेशन पढ़े जाने की समस्या दूर कर दी जाएगी।

मैकर्यूमर्स ने एपल के हवाले से कहा, 'हमें इस समस्या की जानकारी है और आगामी सॉफ्टवेयर अपडेट में यह ठीक कर दी जाएगी।'

मैकर्यूमर्स ने गुरुवार को बताया कि आईओएस 11.3 संस्करण में यह सुधार होने की उम्मीद है जिसकी फिलहाल बीटा टेस्टिंग होनी बाकी है लेकिन एपल ने आईओएस 11.2.7 में भी अपडेट के साथ समस्या सुलझाई है।

एपल में समस्या यह है कि नोटीफिकेशन पढ़ने का निर्देश मिलने पर मोबाइल स्वामी को प्रमाणित किए बिना ही 'सीरी' फोन में मौजूद विभिन्न एप्स के सारे नोटीफिकेशन (गोपनीय भी) पढ़ सकती है।

ब्राजील की वेबसाइट मैकमैग्जीन ने इस सप्ताह ही इस समस्या से अवगत कराया था।

सीरी द्वारा फोन लॉक होने तथा गोपनीय संदेश होने के बावजूद संदेश और फेसबुक, व्हाट्सएप और जीमेल के ईमेल तथा नोटीफिकेशन पढ़ने से निजता पर सवाल उठ रहे हैं।

और पढ़ेंः Oppo F7 26 मार्च को भारत में लांच होगा, जानिए क्या होगा खास

Source : IANS

News in Hindi apple iPhone Siri reading hidden lock screen notification
Advertisment
Advertisment
Advertisment