Advertisment

10वीं सालगिरह पर iPhone 8 होगा लॉन्च, जानिए कैसे Apple बन गया स्मार्टफोन की दुनियां का टॉप क्लास ब्रांड

दुनिया में टॉप क्लास ब्रांड बन चुके एप्पल के आईफोन को लेकर लेकर लोगों के बीच एक अलग तरह का क्रेज देखने को मिलता है। आईफोन आज दुनिया भर में स्टेटस का सिंबल बन गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
10वीं सालगिरह पर iPhone 8 होगा लॉन्च, जानिए कैसे Apple बन गया स्मार्टफोन की दुनियां का टॉप क्लास ब्रांड

आईफोन

Advertisment

दुनिया में टॉप क्लास ब्रांड बन चुके एप्पल के आईफोन को लेकर लोगों के बीच एक अलग तरह का क्रेज देखने को मिलता है। आईफोन आज दुनिया भर में स्टेटस का सिंबल बन गया है।

1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्‍स, स्‍टीव वोजनि‍क और रोनाल्‍ड वेन ने एप्‍पल कंपनी की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में कंपनी ने कंप्यूटर बनाया लेकिन 29 जून 2007 में आईफोन 1 लॉन्च कर कंपनी ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्रांति ला दिया।

यह क्राति ही था की 2012 में एप्पल ने 40 मिलियन आईफोन बेचे थे। इसका मतलब औसत करीब 110000 आईफोन प्रति दिन बेचे गए। यानी औसत 4,583 आईफोन प्रति घंटे, 76 आईफोन प्रति मिनट और 1.26 आईफोन प्रति सेकंड। एप्पल के आईफोन दुनिया भर के करीब 89 देशों में बेचे जाते हैं।

आज क्यूपर्टिनो में होने वाले एप्पल इंवेट में कंपनी नया फोन आईफोन 8 लॉन्च करेगी। आइए इस फोन के लॉन्च से पहले अब तक के आईफोन के बारे में जाने..

29 जून 2007
कड़ी मेगनत और जूनून के साथ काम करने वाली टीम ने दुनिया को आईफोन 1 दिया। फोन का डिजाइन इतना बेहतरीन था।  आईफोन 1 में 3.5 इंच मल्टी टच के साथ पेश किया था। इसे 4/8/16 जीबी की इंटरनल मैमोरी थी। 2 मेगापिक्‍सेल था और इसमें लीथियम-ऑयान बैटरी दी गई थी।

साल 2008 में आईफोन 3जी लॉन्च किया। इसकी खासियत लोकेशन ट्रैकिंग और नेविगेशन था। इस फोन के साथ ही एप स्टोर भी पेश किया गया था।

2009 में आईफोन 3जीएस लेकर आई। 3 एमपी का रियर कैमरा और 256 एमबी रैम था।

2010 में आईफोन 4 को लॉन्च किया। यह फोन स्टेनलैस स्टील फ्रेम और नए डिजाइन के साथ आया था। पहली बार कंपनी ने फोन में CDMA सपोर्ट दिया।

2011 में आईफोन 4s को पेश किया गया था। इसके साथ सिरी और क्लाउड स्टोरेज iCloud को भी लॉन्च किया गया था। इस फोन के फीचर्स की बात करे 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। 8 एमपी कैमरा और 512 एमबी रैम के साथ 1432 एमएएच बैटरी थी।

2012 में आईफोन 5 लॉन्च किया गया था। इसमें चार्जिंग के लिए लाइटनिंग कंडक्टर दिया गया था। इसमें 4 इंच की स्क्रीन थी।

2013 में कंपनी ने अपना नए दो आईफोन पेश किए। 5सी और 5एस को कंपनी ने मार्केट में उतारा।

2014 में आईफोन 6 और 6 प्लस लॉन्च किया गया।

आईफोन 6 का फीचर्स
4.7 इंच की स्क्रीन, 8 एमपी का कैमरा, 1 जीबी रैम, 1810 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स थे।

आईफोन 6 प्लस
5.5 इंच स्क्रीन, 8 एमपी कैमरा, 1 जीबी रैम, 2915 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स थे।

2015 में रोज गोल्ड कलर वेरिएंट के साथ आईफोन 6एस और 6एस प्लस लॉन्च किया गया।
6एस का फीचर्स
4.7 इंच की स्क्रीन, 12 एमपी कैमरा, 2 जीबी रैम और 1715 एमएएच बैटरी था।
6एस प्लस
5.5 इंच की स्क्रीन, 12 एमपी कैमरा, 2 जीबी रैम, 2750 एमएएच बैटरी था।

2016 में आईफोन 7 और 7 प्लस लॉन्च किया गया। इस फोन की खासियत इसका वॉटर रेजिस्टेंट होना था। 7 प्लस में ड्यूल कैमरा है।

आज आईफोन की दिवानगी की खबरें दुनिया भर से आती है। कोई इसको प्यार का इजहार करने के लिए इस्तेमाल करता है तो कोई इसको स्टेटस सिंबल मानता है। लोगों में आईफोन की दिवानगी ऐसी है कि हर कोई इसके लेटेस्ट मॉडल को सबसे पहले पाना चाहता है।

अब कंपनी जब आईफोन 8 लॉन्च करेगी तो इसी तरह का या इससे भी ज्यादा क्रेज लोगों में देखने को मिलेगा। 

Source : News Nation Bureau

apple iPhone iphone 8
Advertisment
Advertisment