Advertisment

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जीवन और सुविधाजनक बनेगा

चेहरा पहचान पर आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े व्यवसाय का तेज विकास हो रहा है, जो नवाचार का नया क्षेत्र बन गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Artificial Inteligence

कई स्थानों पर फेस रिक्गनिशन तकनीक का हो रहा है इस्तेमाल.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

तकनीकी प्रगति के चलते चेहरा पहचान जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गहन रूप से लोगों के जीवन में शामिल हो चुके हैं. खरीददारी करते समय चेहरा पहचान से भुगतान किया जा सकता है, यात्रा करते समय चेहरा पहचान से ट्रेन में सवार हो सकते हैं, मोबाइल फोन देखते समय चेहरा पहचान से फोन खोल सकते हैं. आजकल चेहरा पहचान का व्यापक रूप से प्रयोग किया जा रहा है. 

Advertisment

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के दौरान चेहरा पहचान के साथ शारीरिक तापमान लेने का उपकरण व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया, जिससे तापमान लेने की कार्यक्षमता काफी हद तक उन्नत हुई. इसके अलावा, चेहरा पहचान पर आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े व्यवसाय का तेज विकास हो रहा है, जो नवाचार का नया क्षेत्र बन गया है.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि नयी पीढ़ी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूरी दुनिया में उभर रहा है, जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास में नई उम्मीद जगाई. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे उत्पादन और जीवन की शैली बदलता है. आंकड़ों के अनुसार अब चीन में चेहरा पहचान से संबंधित उद्यमों की संख्या 10 हजार से अधिक है. अनुमान है कि वर्ष 2024 तक चेहरा पहचान का बाजार 10 अरब युआन से अधिक होगा.

व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2019 के अंत में चेहरा पहचान का राष्ट्रीय मापदंड बनाने का काम शुरू हो चुका है. हाल के वर्षों में चीन व्यक्तिगत सूचना की रक्षा पर जोर दे रहा है. इंटरनेट सुरक्षा कानून, ई-कॉमर्स कानून और नागरिक कानून संहिता आदि में व्यक्तिगत सूचना की सुरक्षा पर स्पष्ट नियम बनाए गए. उद्देश्य है कि चेहरा पहचान का तकनीक और अच्छे से समाज को फायदा पहुंचाएगा.

Advertisment

आज डिजिटल अर्थव्यवस्था का तेज विकास हो रहा है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व्यापक तौर पर इस्तेमाल हो रहा है. 5जी और औद्योगिक इंटरनेट के मिश्रण से डिजिटल चाइना और बुद्धिमान समाज का निर्माण तेज होगा, जिससे चीन के आर्थिक विकास में नई उम्मीद जगेगी और विश्व आर्थिक विकास के लिए ज्यादा अवसर पैदा होंगे.

Source : IANS/News Nation Bureau

फेस रिक्गनिशन Artificial Intelligence आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस तकनीक Life Easier Face Recognition Science & technology
Advertisment
Advertisment