Advertisment

Asteroid Alert! खतरनाक Asteroid 2019 OU1 आज गिर सकता है पृथ्वी पर, इतने बजे गुजरेगा धरती के बेहद करीब से

Asteroid Alert:पृथ्वी पर आज एक बहुत ही बड़ा खतरा मंडरा रहा है. दरअसल आज भारतीय समयानुसार दोपहर 11.36 मिनट पर करीब 100 फीट का एस्टेरायड 2019 ओयू1 गिर सकता है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Asteroid Alert! खतरनाक Asteroid 2019 OU1 आज गिर सकता है पृथ्वी पर, इतने बजे गुजरेगा धरती के बेहद करीब से
Advertisment

Asteroid Alert! Next 2 Hours are dangerous for Earth: आज धरती के लिए बेहद Important दिन है. पृथ्वी पर आज एक बहुत ही बड़ा खतरा मंडरा रहा है. दरअसल आज भारतीय समयानुसार दोपहर 11.36 मिनट पर करीब 100 फीट का एस्टेरायड 2019 ओयू1 गिर सकता है. आज 11.36 मिनट पर ये खतरनाक एस्टेरॉयड हमारी धरती के बेहद करीब से गुजर सकता है और यदि हमारे पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति ने इसे अपनी ओर खींच लिया तो ये पृथ्वी के लिए भयंकर तबाही का कारण बन सकता है. 

नासा के वैज्ञानिक इस potentially hazardous asteroid 2019 OU1 पर नजर बनाए हुए हैं और उनका मानना है कि ये एस्टेरॉयड धरती को बिना नुकसान पहुंचाए गुजर जाएगा.

यह भी पढ़ें: चांद की तीसरी कक्षा में पहुंचा चंद्रयान- 2, Mission Moon में बाकी सिर्फ 11 दिन

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि क्षुद्रग्रह या एस्टेरॉयड छोटे, चट्टानी वस्तुएं हैं जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं. अंतरिक्ष की चट्टानें (क्षुद्रग्रह) गुरुत्वाकर्षण बलों के कारण पृथ्वी की ओर आकर्षित होते हैं. अगर ये एस्टेरॉयड किसी भी वजह से पृथ्वी से टकराता है तो धरती पर एक पूरे शहर को तबाह करने की क्षमता रखता है और इसके टकराने से पूरी पृथ्वी के वातावरण पर असर पड़ेगा. इसके टकराने से जो इम्पैक्ट होगा उससे भूकंप, सुनामी और भयानक तबाही आ सकती है.

यहां यह उल्लेखनीय है कि हाल के समय में 2019 OK, 2019 OD, 2015 HM10, 2019 OE, 2019 NN3, 2019 MB4, 2019 MT2, 2006 QV89, 2016 5656, RF12 सहित कई विशाल एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर बढ़ रहे हैं. हम अभी तक लकी साबित हुए है कि ये एस्टेरॉयड हमारे ग्रह से नहीं टकराया. यह हमेशा से कहा जाता रहा है कि पृथ्वी के अंत का कारण एक एस्टेरॉयड ही होगा.

यह भी पढ़ें: पृथ्वी के पास बचा है बहुत कम समय, Killer Astreoid 29075 1950DA खत्म कर देगा जीवन

2019 OU1 एस्टेरॉयड की अगर बात की जाए तो अंतरिक्ष चट्टान (Space Rock) आज 29,000 मील प्रति घंटे की गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. नासा सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के अनुसार, क्षुद्रग्रह 2019 OU1, हमारे ग्रह के सबसे करीब, केंद्र से सिर्फ 640,000 मील या 0.00688 AU (एस्ट्रोनामिक युनिट की दूरी) से गुजरेगा. 

विशेष रूप से, CNEOS ने अपोलो क्षुद्रग्रह के रूप में 2019 OU1 को वर्गीकृत किया और इस समूह के अन्य लोगों की तरह, सूर्य से पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करते हैं. हालांकि CNEOS के मुताबिक, इस एस्टेरॉयड की पृथ्वी से टकराने के आसार काफी कम हैं.

यह भी पढ़ें: Asteroid Alert! Asteroid 2019 QQ के कहर से बाल बाल बची धरती, हो सकती थी बड़ी तबाही

क्या होता है एस्टेरॉयड (What is an Asteroid)
दरअसल एस्टेरॉयड एक तरीके से स्पेस रॉक (Space Rocks or Asteroid) ही होते हैं जो हमारे अंतरिक्ष में असंख्य मात्रा में मौजूद है जिनकी उत्पत्ति किसी टकराव के कारण हुई होगी या धूल के कण इकट्ठा होने से आज एक ठोस चट्टान के रूप में बदल चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • Asteroid 2019 OU1 से आज पृथ्वी को है खतरा. 
  • पृथ्वी की ओर काफी तेज गति से बढ़ रहा ये एस्टेरॉयड.
  • अगर धरती से टकराया तो मचा देगा भयंकर तबाही
Astronomy NASA Asteroid Alert Indian Space Research Center (ISRO) NASA Space Center Asteroid 2019 OU1
Advertisment
Advertisment
Advertisment