Advertisment

Alert: 40234 KMPH की रफ्तार से पृथ्वी की ओर आ रहा है 'God of Chaos', बर्बाद हो जाएगा एक पूरा शहर!

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन 370 मीटर चौड़े 99942 Apophis Asteroid (गॉड ऑफ चाओस) से बचने की तरीके ढूंढ रहा है क्योंकि वह इस पर काबू पाने में फिलहाल पूरी तरह से असमर्थ है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Alert: 40234 KMPH की रफ्तार से पृथ्वी की ओर आ रहा है 'God of Chaos', बर्बाद हो जाएगा एक पूरा शहर!

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

अंतरिक्ष में पृथ्वी पर संकट के बादल छाए हुए हैं और ये संकट कोई और नहीं बल्कि एक भीमकाय एस्ट्रॉयड है. हाल ही में 2019 OK, 2019 OD, 2015 HM10, 2019 OE, 2019 NN3, 2019 MB4, 2019 MT2, 2006 QV89, 2016 NO56M, RF12 नाम के विशाल क्षुद्रग्रह (Asteroids) तेजी से पृथ्वी की ओर आ रहे थे. हालांकि हमारी किस्मत अच्छी थी कि ये क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराए बिना काफी नजदीक से होकर गुजर गए. लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2016 PD1 नामक एक विशाल एस्ट्रॉयड काफी तेज गति से पृथ्वी की ओर आ रहा है. पृथ्वी को एक बार फिर से एक भयानक एस्ट्रॉयड से सामना करना है.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर की मध्यस्थता की पेशकश, पीएम मोदी से करेंगे बात

फिलहाल नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) 370 मीटर चौड़े 99942 Apophis Asteroid (गॉड ऑफ कैओस) से बचने की तरीके ढूंढ रहा है. 'गॉड ऑफ कैओस' नाम का ये भारी-भरकम चट्टान 40234 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो 'गॉड ऑफ कैओस' हजारों मील प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी के संचार और मौसम उपग्रहों की कक्षा से होकर गुजरेगा.

ये भी पढ़ें- विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: अगले दौर में पहुंची अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी और मनु अत्री-सुमित रेड्डी की युगल जोड़ी

पृथ्वी की ओर आ रहे 99942 Apophis Asteroid का नाम 'गॉड ऑफ कैओस', प्राचीन मिस्त्र के 'गॉड ऑफ इविल' और 'डार्कनेस एंड डेस्ट्रक्शन' के बाद पड़ा है. ये 'Shard in London' से काफी बड़ा है, जिसके पृथ्वी से चटराने के बाद बेहद ही खतरनाक नतीजे हो सकते हैं. 'गॉड ऑफ कैओस' का वजन 2700 करोड़ किलो बताया जा रहा है. Express.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने 'गॉड ऑफ कैओस' से होने वाले नुकसान का अंदाजा लगाते हुए बताया है कि इससे एक पूरा शहर तबाह हो सकता है, जिसमें हजारों लोगों पर संकट आ सकता है.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक टेस्ट इवेंट: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम, चीन के खिलाफ 0-0 पर ड्रॉ हुआ मैच

इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने ये भी बताया है कि 370 मीटर चौड़ा 'गॉड ऑफ कैओस' एस्ट्रॉयड की स्थिति संभवतः पृथ्वी से टकराने जैसी लग रही है और नासा इस पर काबू पाने में फिलहाल पूरी तरह से असमर्थ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पृथ्वी पर इसका असर 880 मिलियन टन वजनी विस्फोटक के फटने जैसा होगा. रिपोर्ट में सबसे ज्यादा डरावनी बात ये है कि ये एस्ट्रॉएड, हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 65,000 गुना शक्तिशाली होगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

NASA Asteroid SpaceX Earth Orbit NASA Space Center Asteroid 99942 Apophis
Advertisment
Advertisment
Advertisment