Advertisment

Asus ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍मार्टफोन जेनफोन गो 5.0 एलटीई, कीमत 8,999 रुपए

यह फोन जेनफोन गो 5.0 एलटीई के नाम से बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
Asus ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍मार्टफोन जेनफोन गो 5.0 एलटीई, कीमत 8,999 रुपए

आसुस जेनफोन (फाइल फोटो)

Advertisment

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने भारत में कम कीमत में अपना नया समार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन जेनफोन गो 5.0 एलटीई के नाम से बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई है।

निर्माता कंपनी ने इस फोन की ऑनलाइन बिक्री के लिए ईकॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया से करार किया है। यह फोन एक्‍सक्‍लूसिव रूप से अमेजन पर मिलेगी। इसके साथ ही ग्राहक देश भर में मौजूद विभिन्‍न रिटेल स्‍टोर्स पर भी यह खरीद सकते हैं।

क्या है फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

  • असूस जेनफोन गो 5.0 एलटीई स्‍मार्टफोन में 5 इंच रिजॉल्यूशन का आईपीएस डिस्प्ले है।
  • स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1280 x 720 पिक्सल है।
  • फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है।
  • फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो से लैस है। जिसके ऊपर जेन यूआई दी गई है।
  • असुस जेनफोन गो 5.0 एलटीई में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • न में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • जेनफोन गो 5.0 एलटीई 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।
  • फोन को पावर देने के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः ऐपल आईफोन 8 से हटाया जा सकता है होम बटन का कॉन्सेप्ट

Source : News Nation Bureau

smart phone ASUS ZENFONE
Advertisment
Advertisment
Advertisment