ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता आसुस अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन 'जेनफोन एआर' 13 जुलाई को भारतीय बाजार में उतारेगी। आसुस का यह स्मार्टफोन ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) फीचर से लैस होगा।
यह फोन अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी के बल पर ग्राहकों को आभासी वास्तविकता का अनुभव कराएगा, जो बिल्कुल असली की तरह लगेगा।
उद्योग के सूत्रों के मुताबिक इस डिवाइस में गूगल का टैंगो एआर प्रोग्राम और ड्रेडीम वीआर सॉफ्टवेयर होगा, जो प्रयोक्ताओं का दुनिया को देखने का नजरिया ही बदल देगा।
और पढ़ेंः भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto E4 Plus स्मार्टफोन, 5000 एमएचए की बैट्री से होगा लैस
इस फोन की घोषणा इस साल की शुरुआत में लास वेगास में आयोजित सीईएस 2017 में किया गया था। इसमें 8 जीबी रैम दिया गया है, जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर रन करेगा। इसे गूगल टैंगो के लिए विशेष रूप से ढाला गया है।
आसुस जल्द ही इस फोन से संबंधित अन्य विवरणों की विस्तार से घोषणा करेगी।
Source : IANS