ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असुस का बहुप्रतीक्षित, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) फीचर से लैस स्मार्टफोन 'जेनफोन एआर' एक्सक्लूसिव रूप से ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट पर जारी किया जाएगा। मार्केटिंग टीम ने यह जानकारी दी।
यह स्मार्टफोन 13 जुलाई को लांच किया जयेगा।
इस स्मार्टफोन में गूगल का टैंगो एआर प्रोग्राम और ड्रेडीम वीआर सॉफ्टवेयर शामिल है जो यूजर्स का दुनिया को देखने का नजरिया बदल देगा।
कंपनी ने इस फोन की घोषणा इस साल के शुरुआत में की थी। इसमें 8 जीबी रैम, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जिसे विशेष रूप से गूगल टैंगो के लिए बनाया गया
और पढ़े: आसुस स्मार्टफोन 13 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स
Source : IANS