Advertisment

दुनिया का पहला 8GB रैम वाला फोन Asus ZenFone AR लॉन्च, जानें कौन सा फीचर्स इसे बनाता है खास

असूस एआर दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो टैंगो इनेबल है और डेड्रीम रेडी को सपोर्ट करता है। जो कि इसे एआर+वीआर फोकस स्मार्टफोन बनाता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दुनिया का पहला 8GB रैम वाला फोन Asus ZenFone AR लॉन्च, जानें कौन सा फीचर्स इसे बनाता है खास

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने लॉस वेगस में आयोजित CES 2017 में अपने जेनफोन स्मार्टफोन रेंज को आगे बढ़ते हुए दो नए फोन आसुस जेनफोन एआर (Asus ZenFone AR) और आसुस जेनफोन 3 जूम को मार्केट में लांच किया।

Advertisment

असूस एआर दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो टैंगो इनेबल है और डेड्रीम रेडी को सपोर्ट करता है। जो कि इसे एआर+वीआर फोकस स्मार्टफोन बनाता है।

आसुस जेनफोन एआर को लेकर कंपनी की ओर से एक और दावा किया गया है कि यह दुनिया का पहला 8GB रैम वाला स्मार्टफोन है। इसी कार्यक्रम में जेनफोन 3 जूम को भी पेश किया। कंपनी के मुताबिक यह फोन फोटग्राफी के लिए बना है।

Asus ZenFone AR के फीचर्स

Advertisment
  • एंड्रॉयड नोगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है
  • जेनफोन एआर में हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर
  • फोन में 23 मेगापिक्सल का सोनी IMX318 कैमरा दिया गया
  • फोन को ओवर हीट होने से बचाने के लिए वैपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है
  • इस फोन में फीचर्स की बात करें तो आगे की ओर होम बटन पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।
  • फोन में 1440×2560 पिक्सल रेज्योलूशन की 5.7 इंच की सुपर अमोल्ड क्यूएचडी स्क्रीन

इस फोन को टैंगो के लिए कस्टमाइज किया गया है। इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि वह असुस जेनयूआई वीआर 360 डिग्री ऐप देगी। जो कि फोटो कोलाज, गैलरी और जेन सर्किल ऐप को सपोर्ट करता है। फोन की कीमत को लेकर जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Asus ZenFone 3 Zoom के फीचर्स

Advertisment

आसुस ने जेनफोन एआर के अलावा जेनफोन 3 जूम भी इवेंट के दौरान पेश किया। कंपनी की ओर से इसे सबसे हल्का और पतला फोन बताया है। फोन की खासियत इसमें लगी 5000 mAh की बैटरी है।

  • 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है
  • ज़ेनफोन 3 ज़ूम से दूसरे स्मार्टफोन चार्ज किए जा सकते हैं
  • फोन सिर्फ 7.9 एमएम पतला है और इसका वजन 170 ग्राम है
  • फोन एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नोगट की जगह मार्शमैलो पर चलता
  • फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी अमोल्ड डिस्प्ले जिस पर गोरिल्ला ग्लास

कंपनी की ओर से इसके रैम और स्टोरेज की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके टॉप वेरिएंट को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Asus Zenfone AR zenfone
Advertisment
Advertisment