Auto Expo 2018: नए अवतार में होंडा Amaze पेश, जानिए फीचर्स

ऑटो एक्सपो 2018 में होंडा कार्स इंडिया ने अपनी लो​कप्रिय कॉम्पैक्ट सिडैन अमेज का सेकेंड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Auto Expo 2018: नए अवतार में होंडा Amaze पेश, जानिए फीचर्स
Advertisment

ऑटो एक्सपो 2018 में होंडा कार्स इंडिया ने अपनी लो​कप्रिय कॉम्पैक्ट सिडैन अमेज का सेकेंड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। नई होंडा अमेज की कीमत मौजूदा होंडा अमेज मॉडल जितनी ही यानि 5.5 लाख रुपए हो सकती है।

4 मीटर की लेंथ वाला यह इस कार में शानदार बोनट के साथ फ्रंट से लेकर रियर तक बेहतरीन डिजाइन किया गया है। 1.5 लीटर डीजल इंजन 100एचपी के साथ ज्यादा पावरफुल नए मॉडल में बहुत से जरुरी अपग्रेड्स भी किए गए हैं।

इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इससे स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, नेविगेशन और बहुत से नए फीचर्स जोड़े गए है। इसके अलावा, अमेज में 5 स्पीड मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा होगी।

और पढ़ें: विजय माल्या को किस बैंक ने कितना दिया लोन, मोदी सरकार को पता नहीं

स्टाइलिंग फ्रंट पर देखें तो नई होंडा अमेज बड़ी है। इसमें काफी हद तक होंडा सिविक से इंस्पिरेशन ली गई है। नई Amaze का प्रोफाइल कूपे लुक वाली रूफलाइन से लैस है। कार देखने में भी मौजूदा मॉडल के मुकाबल अधिक लंबी लगती है।

और पढ़ें: बिटकॉयन में निवेश करने वाले एक लाख निवेशकों को आयकर का नोटिस

Source : News Nation Bureau

auto expo 2018 civic amaze
Advertisment
Advertisment
Advertisment