दिग्गज वाहन निर्माता मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने बुधवार को नए कॉम्पैक्ट कार डिजायन - कांसैप्टफ्यूचरएस का 14वें ऑटो एक्सपो में अनावरण किया।
कांसैप्टफ्यूचरएस का अनावरण करते हुए मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची एयुकावा ने कहा, 'हमारे डिजायनरों ने ब्रांड न्यू डिजायन का सृजन किया है, जो कि बाहर से बोल्ड और आक्रामक है तथा इसका इंटीरियर आमंत्रण देने वाला है। इस आकार के वाहन के लिए ऐसा प्रयास पहले कभी नहीं किया गया था। कांसैप्टफ्यूचरएस भारत में कॉम्पैक्ट वाहनों के डिजायन को पुर्नपरिभाषित करेगा।'
'ऑटो एक्सपो - द मोटर शो' का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में नौ से 14 फरवरी तक किया जा रहा है।
हालांकि बुधवार और गुरुवार का दिन मीडिया और प्रदर्शकों के लिए आरक्षित रखा गया है।
और पढ़ें: बिटकॉयन में निवेश करने वाले एक लाख निवेशकों को आयकर का नोटिस
वहीं वाहन दिग्गज टाटा मोटर्स ने दो नए यात्री वाहनों के कांसैप्ट का अनावरण किया, जिसमें एक 5-सीटर लक्जरी एसयूवी 'H5X' और दूसरा प्रीमियम हैचबैक '45X' है।
दोनों वाहन कंपनी के दो नए आर्किटेक्टर्स- ओमेगा आर्क और अल्फा आर्क पर आधारित है।
वाणिज्यिक वाहनों के खंड में कंपनी ने एक कांपैक्ट ट्रक टाटा इंट्रा लांच किया है, जिसका कंपनी के ब्रांड एंबैसडर और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा अनावरण किया गया।
'ऑटो एक्सपो - द मोटर शो' का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में नौ से 14 फरवरी तक किया जा रहा है।
हालांकि बुधवार और गुरुवार का दिन मीडिया और प्रदर्शकों के लिए आरक्षित रखा गया है।
और पढ़ेंः Auto Expo 2018: नए अवतार में होंडा Amaze पेश, जानिए फीचर्स
Source : News Nation Bureau