बांग्लादेश में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। ये घोषणा स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट टीम की दो महिला क्रिकेटर ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है। मंत्री ने कहा कि वे हाल ही में जिम्बाब्वे से देश लौटी हैं।
उन्होंने कहा कि वे अब ढाका के एक होटल में आईसोलेशन में हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
मंत्री ने कहा कि नए कोरोनावायरस वेरिएंट के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।
बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में नए वेरिएंट पर लगाम लगाने के लिए एहतियाती उपायों के तहत सात अफ्रीकी देशों से लौटने वालों के लिए 14 दिनों के लिए क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है।
बांग्लादेश में अब तक कोरोनावायरस के 15,78,996 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,022 हो गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS