Nokia का फोन लेना चाहते हैं तो ये 5 फोन है सबसे बेहतरीन

NOKIA कंपनी 150 साल पहले 1865 में फ्रेडरिक इडेस्टम, लियो मैक्लीन और एडुआर्ड पोलोन ने स्टार्ट की थी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Nokia का फोन लेना चाहते हैं तो ये 5 फोन है सबसे बेहतरीन
Advertisment

Nokia कंपनी फ्रेडरिक इडेस्टम, लियो मैक्लीन और एडुआर्ड पोलोन ने स्टार्ट की थी। दरअसल 1865 में फेडरिक एक माइनिंग इंजीनियर थे और उन्होंने एक बल्ब मील स्टार्ट की थी उसके बाद 1871 में इन तीनो ने मिलकर एक कंपनी स्टार्ट की जिसका नाम NOKIA रखा गया।

Nokia का पहला कमर्शियल फोन नोकिया 1011 नवम्बर 1992 में लॉन्च हुआ उसके बाद 1998 तक नोकिया ने मोबाइल की सबसे बड़ी कंपनी मोटोरोला को भी पीछे छोड़ दिया फिर नोकिया ने 2003 में आज तक सबसे बेस्ट सेलिंग फोन Nokia 1100 लॉन्च किया जो की टार्च के साथ आता था।

धीरे-धीरे इसके बाद NOKIA लोगों की पहली पसंद बन गई। नए दौर के साथ इसको IPHONE और एंड्राइड फोन से टक्कर मिलने लगी। कंपीटिशन के बावजूद नोकिया के कई ब्रांड आज भी मार्केट में धूम मचा रहे हैं।

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नोकिया के उन फोन के बारे में जो इस वक्त बाजार में शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध है।

Nokia 8
Nokia 8 फोन की कीमत भारत में 36,999 रुपये है। आइए जानते हैं क्या है इस फोन में खास फीचर्स

1-फोन में 5.3-इंच की क्वाड HD डिसप्ले है।
2-क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगेन 835 प्रोसेसर दिया गया है।
3-एंड्रॉयड 7.1.1 दिया गया है।
4- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है।
5-फोन की कीमत यूरोप में 599 यूरो या 45 हजार रुपये के बराबर है।

और पढ़ें: EC ने सरकार को दिया सुझाव, गुजरात चुनाव में न हो GST कटौती का प्रचार

इसके अलावा Nokia 8 को आईपी54 की रेटिंग मिली है, यानी यह पानी के छीटों से पूरी तरह सुरक्षित है। Nokia 8 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जो एफ/2.0 आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर हैं। फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरे से 4के रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है।
फोन की कीमत लगभग 16,700 रुपये है।

Nokia 3
Nokia 3 की कीमत 7899 रुपये है। इसमें एक यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है, लेकिन इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। आइए जानते है इसके अन्य फीचर्स
1-Nokia 3 में Android Nougat दिया गया है।
2- माइक्रो यूएसबी 2.0, USB OTG, ब्लूटूथ, वाईफाई दिया गया है और सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
3-इसकी बैटरी 2,650mAh की है।
4-8 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और इतने का ही फ्रंट कैमरा है।

Nokia 5
Nokia 5 की कीमत 12,590 रुपये है। इस स्मार्टफोन को Nokia 3 की तरह ही यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है इस फोन में खास फीचर्स

1-NOKIA 5 में आपको 5.2 इंच का 720×1280 रिजॉल्यूशन वाली एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है।
2-इसके साथ ही 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। ये डिवाइस डुअल और सिंगल सिम दोनों में उपलब्ध होगा।
3-इसके साथ ही इसमें आपको मेटल बॉडी के साथ ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ दिया गया है।
4-13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
5-3000 एमएच की बटरी दी गई है।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव से मिलने 25 दिसंबर को जाएंगी मां और पत्नी

Nokia 6
Nokia 6 की कीमत 14.999 रुपये है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन को एंड्राइड 7.0 नौगट के साथ पेश किया गया है, और यह डुअल-सिम को भी सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं क्या है इस फोन में खास फीचर्स

1-Nokia 6 में गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है।
2-इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है।
3- 3000mAh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
4- 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nokia 3310 3G

नोकिया 3310 का 3G वेरिएंट 29 अक्टूबर से प्री- बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीद की जा रही है इंडिया में ये फोन नंवबर सेकंड वीक से आ जाएगा।

और पढ़ें: बिटकॉइन की कीमतों में उथल-पुथल, सतर्क अमेरिकी शेयर बाज़ार

सिफिकेशन की बात करें तो फोन में एक 2.4-इंच की कर्व्ड विंडो कलर QVGA 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिल रही है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको माइक्रोUSB, 3.5mm AV कनेक्टर, ब्लूटूथ 3.0 के साथ SLAM दिया गया है।

कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में 2-मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन में माइक्रोएसडी सपोर्ट भी आपको मिल रही है जो 32GB तक की है। इसके अलावा इसमें एक LED टोर्च भी मौजूद है। अगर FM रेडियो की बात करें तो फोन आपको 39.0 घंटे इसका भी बैक अप मिलता है।

और पढ़ें: Oppo F5 Youth लॉन्च, जानिए 16 MP फ्रंट कैमरा के अलावा और क्या है खास

Source : News Nation Bureau

Nokia 3310 Nokia 2 Nokia 3 Nokia 8
Advertisment
Advertisment
Advertisment