Advertisment

थ्रेड्स यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अब यूं पोस्ट करें जीआईएफ और पोल पोस्ट

थ्रेड्स पर GIF पोस्ट करने के लिए, थ्रेड्स के न्यू वर्जन में अपडेट करें. इसके बाद ऐप को खोलें और पोस्ट बटन पर टैप कर GIF फीचर्स के साथ-साथ पोल पोस्ट ऑप्शन की सुविधा भी पाएं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
threads-update

threads-update( Photo Credit : social media)

Advertisment

थ्रेड्स यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. मेटा के स्वामित्व वाले माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने दो नई फीचर्स लॉन्च की हैं. अब थ्रेड्स पर जीआईएफ और पोल भी पोस्ट कर सकते हैं. बता दें कि फिलहाल ये फीचर्स केवल वेब पर ही उपलब्ध है. गौरतलब है कि इससे पूर्व थ्रेड्स पर जीआईएफ पोस्ट करने के लिए Third-Party Keyboards का इस्तेमाल करना पड़ता था, या फिर किसी अन्य सोर्स से कॉपी/पेस्ट करना पड़ता था. हलांकि अब बिल्ट इन GIF बटन प्लेटफ़ॉर्म पर पेश किया गया है, जो यूजर्स के थ्रेड्स एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा शानदार बनाएगा. 

बता दें कि ये ठीक आपको इमेज गैलरी बटन के बगल में मिलेगा, जहां क्लिक करके आप आसानी से GIPHY लाइब्रेरी तक पहुंच सकेंगे, साथ ही अपने पोस्ट के लिए विभिन्न प्रकार के GIF सलेक्ट कर सकेंगे. साथ ही आपको पोल पोस्ट करने का ऑप्शन बी दिया गया है, इसके बारे में खुद इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने जानकारी दी है. 

इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया कि, अब थ्रेड्स पर पोल का ऑप्शन मौजूद है, जिसके इस्तेमाल से आप तमाम विषयों पर दूसरों के विचारों को आमंत्रित कर सकते हैं. साथ ही जान सकते हैं कि कोई भी मुद्दा आमजन के लिए महत्वपूर्ण हैं या नहीं. बता दें कि पोल में अधिकतम चार विकल्प हो सकते हैं. साथ ही पोस पोस्ट करने वाला यूजर ये नियंत्रित कर सकेगा कि कौन उन पर प्रतिक्रिया दे सकता है. ये पोल 24 घंटे के लिए खुला रहेगा और केवल वे लोग जिन्होंने इसमें भाग लिया था, वही इसका परिणाम देख पाएंगे.

यूं पोस्ट करें थ्रेड्स पर पोल 

बता दें कि पोल बटन, तीन हॉरिजोंटल लाइंस के रूप में नजर आएगा. थ्रेड्स पर पोल बनाने के लिए, थ्रेड्स ऐप खोलें और नीचे पोस्ट बटन पर क्लिक करें. अब, पोल आइकन पर टैप करें, जो पोस्ट करते समय आपके द्वारा देखे जाने वाले विकल्पों की सूची में अंतिम है. अब, आप एक शीर्षक जोड़ सकते हैं और पोल विकल्प बना सकते हैं. ध्यान रखें कि आप चार पोल विकल्प बना सकते हैं. अंत में, पोल प्रकाशित करने के लिए पोस्ट पर टैप करें.

यूं पोस्ट करें GIF

इसके अतिरिक्त आप जो महसूस करते हैं, उसे व्यक्त करने के लिए सही GIF ढूंढना और जोड़ना भी अब काफी आसान हो गया है. इसके लिए भी थ्रेड्स ने नया फीचर लॉन्च कर दिया है. थ्रेड्स पर GIF पोस्ट करने के लिए, थ्रेड्स के न्यू वर्जन में अपडेट करना होगा. 

साथ ही ऐप खोलकर पोस्ट बटन पर टैप करें, जो नीचे स्थित है. इसके बाद GIF विकल्प चुनें. एक बार जब आप GIF पर टैप करेंगे तो यह GIPHY लाइब्रेरी खुल जाएगी. एक GIF चुनें. अंत में, इसे थ्रेड्स पर पोस्ट करें.

Source : News Nation Bureau

threads threads update GIFs Polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment