कैनेडियन कंपनी ब्लैकबेरी अब अपना तीसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK60 लेकर बाजार में उतर चुका है। इस स्मार्टफोन की कीमत $499 है। फिलहाल इस वक्त कैनेडियन कंपनी ब्लैकबेरी घाटे का सामना कर रही है और कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह केवल ब्लैकबेरी के सॉफ्टवेयर बिजनेस पर फोकस करेगी और ये कंपनी का अंतिम स्मार्टफोन है
क्या ख़ास है इस फोन में
1- फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है
2- इस स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज 5.5 इंच है।
3- इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है।
4- फोन में 4 GB रैम है।
5-फोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
6- स्मार्टफोन मार्शमैलो 6.0 पर चलता है।
Source : Neews State bureau