अब आपको बाजार में नहीं दिखेगा ब्लैकबेरी स्मार्टफोन। कनाडा की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी ने लगातार हो रहे घाटे की वजह से इसे बंद करने का फैसला किया है। वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को मारजीन लाभ भी नहीं हुआ।
ऐसे में अब ब्लैकबेरी कंपनी सॉफ्टवेयर बिजनेस पर अपना फोकस करेगी क्योंकि जहां उसे स्मार्टफोन पर घाटा हो रहा है वहीं सॉफ्टवेयर बिजनेस में 156 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ कंपनी को लगभग दोगुना फायदा हुआ है।
कंपनी के सीईओ चेन ने मोबाइल बिजनेस को ठीक से चलाने के लिए सितंबर तक डेड लाइन दी थी लेकिन लगातार घाटे के बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया। कंपनी अब सिर्फ अपने सॉफ्टवेयर बिजनेस मोबिलिटी सॉल्यूशन पर ही ध्यान देगी और गूगल एंड्रॉयड के साथ मिलकर बेहतर और सुरक्षित सॉफ्टवेयर ग्राहकों को मुहैया कराएगी।
Source : News Nation Bureau