Advertisment

आकाशगंगा में वैज्ञानिकों ने खोजा सूर्य के बराबर एक नया तारा, जिसे लगातार नष्ट कर रहा ब्लैक-होल

ब्लैक-होल के विस्फोट को आमतौर पर ज्वारीय व्यवधान की घटनाओं के रूप में जाना जाता है जो तब होती है जब कोई तारा ब्लैक-होल में समा जाता है या ब्लैक होल उसे निगल लेता है. हालांकि, बार-बार प्रकाश के उत्सर्जन का मतलब है कि ये तारा आंशिक रूप से नष्ट हो रहा ह

author-image
Suhel Khan
New Update
Black Hole

खगोलविदों ने आकाशगंगा में की नए तारे की खोज( Photo Credit : NASA)

Advertisment

अंतरिक्ष के रहस्यों को समझने की कोशिश कर रहे वैज्ञानिकों को एक नया तारा खोजने में कामयाबी मिली है. ये तारा सूरज के बराबर का है लेकिन एक ब्लैक होल इस तारे को नष्ट कर रहा है. दरअसल, ब्रिटिश खगोलविदों ने आकाशगंगा में एक तारे की खोज की है. सूर्य के आकार के इस तारे को लगभग 500 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर एक ब्लैक होल नष्ट कर रहा है और वह बार-बार इस तारो को खंडित और निगला रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस नाटकीय घटना से लगभग हर 25 दिनों में प्रकाश का नियमित विस्फोट उत्पन्न होता था. जिसे ब्रिटेन के लीसेस्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने देखा है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे पूर्व पीएम देवगौड़ा, सामने आई ये वजह

वैज्ञानिकों ने दिया तारे को स्विफ्ट J0230 नाम

बताया जा रहा है कि ब्लैक-होल के विस्फोट को आमतौर पर ज्वारीय व्यवधान की घटनाओं के रूप में जाना जाता है जो तब होती है जब कोई तारा ब्लैक-होल में समा जाता है या ब्लैक होल उसे निगल लेता है. हालांकि, बार-बार प्रकाश के उत्सर्जन का मतलब है कि ये तारा आंशिक रूप से नष्ट हो रहा है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, जिन घटनाओं में बार-बार विस्फोट होता है, उनके दो प्रकार होते हैं. इसमें पहला वह है जो हर साल होते हैं वहीं दूसरी घटना में कुछ घंटों के अंतराल पर विस्फोट की घटनाएं देखने को मिलती हैं. लीसेस्टर विश्वविद्यालय के शाधकर्ताओं की टीम का कहना है कि इस तारे के बार-बार टूटने के इस तरह की प्रकाश उत्सर्जन की घटना 25 दिनों में एक बार हो रही थी. वैज्ञानिकों ने इस तारे को स्विफ्ट J0230 नाम दिया है. जो अपेक्षा के अनुरूप क्षय यानी नष्ट होने के बजाय, सात से 10 दिनों के लिए चमकना शुरू कर देता था. लेकिन उसके बाद वह अचानक से बंद हो जाता था. ये प्रक्रिया हर 25 दिन में एक बार होती थी.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni Video: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने मारा धोनी ने कमाल का शॉट, सब रह गए हैरान

शोधकर्ताओं के मुताबिक, नेचर एस्ट्रोनॉमी पत्रिका में प्रकाशित होने की वजह से उनके काम ने हर किसी की समझ में ला दिया. जिससे ये समझ में आ गया कि परिक्रमा करने वाले तारे ब्लैक-होल द्वारा कैसे बाधित होते हैं. वहीं लीसेस्टर यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुके डॉ. रॉबर्ट आइल्स-फेरिस ने कहा कि, "अतीत में हमने जो भी प्रणालियां देखी हैं, उनमें से अधिकांश में तारा पूरी तरह से नष्ट हो गया है. स्विफ्ट J0230 आंशिक रूप से नष्ट हो रहा है. यह एक रोमांचक घटनाक्रम है."

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: कैसे पड़ी जी-20 की नींव, जानें इसका इतिहास और उद्देश्य

वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर स्कूल ऑफ फिजिक्स एंड एस्ट्रोनॉमी के डॉ फिल इवांस और अध्ययन के मुख्य लेखक का कहना है कि, "यह पहली बार है जब हमने अपने सूर्य जैसे तारे को बार-बार कम द्रव्यमान वाले ब्लैक होल द्वारा टुकड़े-टुकड़े होते और समाप्त होते देखा है." नए तारे स्विफ्ट J0230 के बारे में विस्फोट के मॉडल के माध्यम से यह सुझाव दिया गया कि ये तारा सूर्य जितना बड़ा है, जो कम द्रव्यमान वाले ब्लैक-होल के पास एक अण्डाकार कक्षा में चक्कर काट रहा है. बताया जा रहा है कि स्विफ्ट J0230 का द्रव्यमान तीन पृथ्वियों के बराबर है जो ब्लैक होल में गिरकर गर्म हो गया.

HIGHLIGHTS

  • वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा में खोजा नया तारा
  • नए तारे को लगातार खंडित कर रहा ब्लैक होल
  • 25 दिनों में बार हो रहा इस तारे में विस्फोट

Source : News Nation Bureau

Galaxy Black Hole British astronomers swift J0230 Astronomers space exploration space science
Advertisment
Advertisment
Advertisment