सरकारी टेलीकॉम कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर ला रही है। बीएसएनएल 75 रूपये का रीचार्ज पैक लॉन्च करने की तैयारी में है।
बीएसएनएल के इस 75 रुपये वाले पैक में ग्राहक को अनलिमिटेड कॉल्स, 10 जीबी डेटा और 500 एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलेगीं। इस पैक की वैधता 15 दिन की है।
ग्राहक इस पैक की वैधता को ऐक्सटेंशन फंक्शनालिटी के तहत 180 दिनों तक बढ़ा भी सकते हैं। सब्सक्राइबर्स द्वारा 98 रुपये, 99 रुपये, 118 रुपये, 139 रुपये, 187 रुपये, 198 रुपये, 319 रुपये, 333 रुपये, 339 रुपये, 349 रुपये, 395 रुपये, 444 रुपये, 447 रुपये और 551 रुपये वाले एसटीवी रीचार्ज के साथ वैधता ऐक्सटेंशन का फायदा लिया जा सकता है।
बीएसएनएल का 75 रुपये वाला यह रीचार्ज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में 'बीएसएनएल जीविता प्रीपेड प्लान' के तौर पर उपलब्ध है।
और पढ़ें: WhatsApp ने जारी किया नया अपडेट 'नोटिफिकेशन एक्सटेंशन', मिलेगी ये सुविधाएं
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बीएसएनएल 75 रुपये वाले इस नए पैक को आने वाले दिनों में दूसरे सर्किल्स में भी लॉन्च करेगी या नहीं। इससे पहले इसी हफ्ते कंपनी ने रिलायंस जियो के 198 रुपये वाले रीचार्ज पैक को टक्कर देने के लिए 171 रुपये वाला बीएसएनएल पैक लॉन्च किया था।
75 रुपये वाले बीएसएनएल रीचार्ज पैक को रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले रीचार्ज को चुनौती देने के लिए लॉन्च किया गया है।
आपको बता दें कि जियो के 98 रुपये वाले पैक में 2 जीबी 4 जी डेटा और 300 एसएमएस के साथ 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा मिलती है। इससे पहले बीएसएनएल ने 171 रुपये वाला रीचार्ज लॉन्च किया था, जिसमें प्रत्येक दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस मिलते थे। इस पैक की वैधता 30 दिन है।
और पढ़ेंः फेसबुक आपत्तिजनक पोस्ट के लिए 7500 समीक्षक तैयार कर रही
Source : News Nation Bureau