देश में आने वाले दिनों में लागू होने वाले नए टैक्स कानून जीएसटी की जानकारी आम लोगों को देने के लिए सरकार ने ऐप लॉन्च किया है।
इस ऐप को वित्त मंत्रालय ने शुरू किया है। इस ऐप की मदद से टैक्स देने वालों को जीएसटी से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
मोदी सरकार नई टैक्स प्रणाली को एक जुलाई से लागू करने की तैयारी कर रही है। वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच जीएसटी को लागू करने के लिए बातचीत चल रही है जो अब आखिरी चरण हैं। केंद्र सरकार ने जीएसटी के लिए एक देश एक कर का नारा दिया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित बोलीं, 'राहुल गांधी अभी राजनीति में मैच्योर नहीं'
ये भी पढ़ें: कोयंबटूर: पीएम मोदी करेंगे 112 फुट ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण
आप इस मोबाइल ऐप को एंड्राइड प्लटफार्म से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं इसमें जीएसटी से जुड़े सभी कानूनों और उनके मतलब को विस्तार से बताया गया है।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा संग काम करना चाहते हैं कृष्णा, अपनी जोड़ी को बताया सलमान-शाहरुख जैसा
Source : News Nation Bureau