तोशिबा ने लॉन्च किया नया टू-इन-वन Portege X20W laptop, 16 घंटे बैटरी लाइफ के अलावा और भी बहुत कुछ है खास

जापानी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज तोशिबा ने टू-इन-वन पोर्टेजे एक्स20डब्ल्यू लैपटॉप लॉन्च कर दिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
तोशिबा ने लॉन्च किया नया टू-इन-वन Portege X20W laptop, 16 घंटे बैटरी लाइफ के अलावा और भी बहुत कुछ है खास
Advertisment

जापानी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज तोशिबा ने टू-इन-वन पोर्टेजे एक्स20डब्ल्यू लैपटॉप लॉन्च कर दिया। अभी इस टू-इन-वन लैपटॉप की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। तोशिबा पोर्टेजे एक्स20 अभी अमेरिका में मिलेगा। यह लैपटॉप ऑनलाइन स्टोर पर स्लेट ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस लैपटॉप की सबसे खास बात है इसकी बैटरी। इसकी बैटरी लाइफ 16 घंटे लंबी बताई जा रही है।

क्या है खास है लैपटॉप में

1-एक्स20डब्ल्यू में 12.5 इंच फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) मल्टी-टच वाइड एंगल डिस्प्ले है।

2-इस डिवाइस में सातवीं जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। रैम की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

3-इस लैपटॉप में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, थंडरबोल्ट 3 पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

4-तोशिबा पोर्टेजे एक्स20डब्ल्यू में हार्मन कार्डन स्टीरियो स्पीकर हैं। यह डीटीएस साउंड सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं।

5-इसमें दो आईआर कैमरा है।

6-इसका वज़न 1.13 किलोग्राम से कम है। लैपटॉप को 360 डिग्री पर घुमाया जा सकता है जिससे इसे चार अलग-अलग व्यूइंग एंगल- लैपटॉप, टैबलेट, टैबलटॉप, प्रेज़ेटेशन और ऑडियंस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Source : News Nation Bureau

Toshiba Portege X20W laptop
Advertisment
Advertisment
Advertisment