चंद्रयान- 2 अब 22 जुलाई को 2:43 बजे लांच होगा, इसरो ने की पुष्‍टि

15 जुलाई को लांचिंग से पहले इसरो ने ट्वीट करते हुए कहा था, प्रक्षेपण से एक घंटे पहले प्रक्षेपण यान प्रणाली में एक तकनीकी रोड़ा देखा गया. इस कारण एहतियात बरतते हुए चंद्रयान 2 की लांचिंग को रोक दी गई है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
चंद्रयान- 2 अब 22 जुलाई को 2:43 बजे लांच होगा, इसरो ने की पुष्‍टि

चंद्रयान-2 की लांचिंग की तैयारी

Advertisment

चंद्रयान- 2 को अब 22 जुलाई 2019 को दोपहर 2:43 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड से लांच किया जाएगा. पहले चंद्रयान-2 को 15 जुलाई को भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा 2:51 बजे लॉन्च किया जाना था. रॉकेट जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-मार्क III (जीएसएलवी-एमके III) को 15 जुलाई को सुबह 2:51 बजे भारत के दूसरे चंद्र मिशन अंतरिक्ष यान चंद्रयान 2 से उतरना था.

15 जुलाई को लांचिंग से पहले इसरो ने ट्वीट करते हुए कहा था, "प्रक्षेपण से एक घंटे पहले प्रक्षेपण यान प्रणाली में एक तकनीकी रोड़ा देखा गया. इस कारण एहतियात बरतते हुए चंद्रयान 2 की लांचिंग को रोक दी गई है. संशोधित लॉन्च की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 15 जुलाई को चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) की लॉन्चिंग 56.24 मिनट पहले रोक दी थी. चंद्रयान-2 को तड़के 2:51 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च किया जाना था, लेकिन 56.24 मिनट पहले काउंटडाउन रोक दिया गया. इसरो की ओर से तब कहा गया था कि जीएसएलवी-एमके3 लॉन्च व्हीकल (रॉकेट) में खामी आने से लॉन्चिंग रोक दी गई है. इसकी अगली तारीख जल्द ही बताई जाएगी. अब इसरो ने वह तारीख घोषित कर दी है.

भारत की अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिक उस समस्या की गंभीरता का आकलन कर रहे हैं, जिसने महत्वाकांक्षी 976 करोड़ रुपये के चंद्र मिशन को रोक दिया था.

HIGHLIGHTS

  • पहले 15 जुलाई को लांच होना था चंद्रयान-2
  • तकनीकी खामी के चलते टल गई थीं लांचिंग 

Source : News Nation Bureau

isro rocket rocket launcher Chnadrayaan-2 Satish Dhawan Space Station
Advertisment
Advertisment
Advertisment