Advertisment

Chandrayaan2: ISRO चीफ के. सिवन बोले- चंद्रयान-2 मिशन 98 फीसदी सफल

इसरो के अध्यक्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के आठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए शहर में थे. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक परियोजना में हुई भूल का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं

author-image
Sushil Kumar
New Update
Chandrayaan2: ISRO चीफ के. सिवन बोले- चंद्रयान-2 मिशन 98 फीसदी सफल

इसरो चीफ के सिवन (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष के.सिवन ने कहा कि चंद्रयान-2 मिशन अपने उद्देश्यों में 98 प्रतिशत सफल रहा है. इसरो हालांकि अभी तक लैंडर 'विक्रम' से संपर्क स्थापित नहीं कर पाया है. सिवन ने पत्रकारों से कहा, "हम अभी तक लैंडर से संपर्क स्थापित नहीं कर पाए हैं. परियोजना को दो भागों में विकसित किया गया है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शन हमने विज्ञान उद्देश्य में पूरी सफलता अर्जित कर ली है, जबकि प्रौद्योगिकी प्रदर्शन में सफलता का प्रतिशत लगभग पूरा हो गया है. इसलिए परियोजना को 98 प्रतिशत सफल बताया जा सकता है."

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सीटों के बंटवारा को लेकर देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की कल होगी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसरो के अध्यक्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के आठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए शहर में थे. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक परियोजना में हुई भूल का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि यह पता लगाया जा सके कि वास्तव में लैंडर के साथ क्या गलत हुआ था. उन्होंने कहा, "आर्बिटर पूरी तत्परता के साथ निर्धारित वैज्ञानिक प्रयोगों को पूरा कर रहा है. आर्बिटर में आठ इंस्ट्रमेंट्स होते हैं और प्रत्येक इंस्ट्रमेंट्स वही कर रहे हैं जो इसे करना होता है."

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की फिर से हुई 'बेइज्जती', राजदूत मलीहा लोधी को मांगनी पड़ी माफी, जानें क्यों

इसरो प्रमुख ने कहा, "शुरुआत में आर्बिटर के लिए एक वर्ष की योजना बनाई गई थी, लेकिन सर्वोत्कृष्ट मिशन योजना के साथ इस बात की पूरी संभावना है कि यह अन्य साढ़े सात वर्ष के लिए काम करेगा, जिससे हमें वैज्ञानिक परीक्षणों में मदद मिलेगी. अगले मिशन के बारे में बताते हुए सिवन ने कहा, "हमारी अगली प्राथमिकता गगनयान मिशन है."उन्होंने कहा, "हम अगले वर्ष तक इस मिशन को प्राप्त करने का लक्ष्य तय करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए हम अलग विकल्पों पर काम कर रहे हैं. लेकिन सबसे पहले, हमें यह समझना होगा कि लैंडर के साथ वास्तव में किया हुआ था. यह अभी हमारी शीर्ष प्राथमिकता है."

isro Vikram Lander IIT k sivan Chandrayaan2
Advertisment
Advertisment