Advertisment

Chandrayaan2: NASA ने लैंडर विक्रम को लेकर जगाई आस, ली गईं तस्वीरों की कर रहे समीक्षा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अपने चंद्रमा ऑर्बिटर (moon orbiter) द्वारा चांद के उस हिस्से की तस्वीरें खींची हैं, जहां लैंडर ने सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास किया था. NASA इन तस्वीरों की समीक्षा कर रहा है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Chandrayaan2: NASA ने लैंडर विक्रम को लेकर जगाई आस, ली गईं तस्वीरों की कर रहे समीक्षा

नासा के कैमरे से ली गई तस्वीर

Advertisment

Chandrayaan2 चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम की सॉफ्ट लैंडिंग (soft landing) न हो पाने के बाद अब दो दिन ही शेष हैं. जिनमें संपर्क स्थापित होने की थोड़ी बहुत उम्मीद की जा सकती है. ऐसे में नासा भी मदद कर रहा है और एजेंसी ने कहा है कि उनके ऑर्बिटर (orbiter) ने लैंडर के उतरने की जगह की तस्वीरें ली हैं. चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम की चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग न होने पाने के बाद जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, लैंडर से संपर्क की उम्मीदें भी खत्म हो रही हैं लेकिन नासा के एक प्रयास ने फिर एक आस जगाई है.

यह भी पढ़ें - करतापुर कॉरिडोर: CM अमरिंदर ने पाकिस्तान पर किया वार, 20 डॉलर एंट्री फीस को बताया जजिया टैक्स

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अपने चंद्रमा ऑर्बिटर (moon orbiter) द्वारा चांद के उस हिस्से की तस्वीरें खींची हैं, जहां लैंडर ने सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास किया था. NASA इन तस्वीरों की समीक्षा कर रहा है. NASA के एक प्रॉजेक्ट साइंटिस्ट के हवाले से मीडिया ने यह खबर दी है. नासा के लूनर रिकॉनिसंस ऑर्बिटर (LRO) अंतरिक्षयान ने चंद्रमा के अनछुए दक्षिणी ध्रुव के पास, वहां से गुजरने के दौरान कई तस्वीरें लीं जहां से विक्रम ने उतरने का प्रयास किया था. एलआरओ के डेप्युटी प्रॉजेक्ट साइंटिस्ट जॉन कैलर ने नासा का बयान साझा किया जिसमें इस बात की पुष्टि की गई कि ऑर्बिटर के कैमरे ने तस्वीरें ली हैं.

यह भी पढ़ें - एयर मार्शल आर.के.एस भदौरिया होंगे अगला वायु सेना प्रमुख, गृहमंत्रालय ने दी जानकारी

सीनेट डॉट कॉम ने एक बयान में कैली के हवाले से कहा, 'LRO टीम इन नई तस्वीरों का विश्लेषण करेगी और पहले की तस्वीरों से उनकी तुलना कर यह देखेगी कि क्या लैंडर नजर आ रहा है (यह छाया में या तस्वीर में कैद इलाके के बाहर हो सकता है).' रिपोर्ट में कहा गया कि नासा इन छवियों का विश्लेषण, प्रमाणीकरण और समीक्षा कर रहा है. उस वक्त चंद्रमा पर शाम का समय था जब ऑर्बिटर वहां से गुजरा था जिसका मतलब है कि इलाके का ज्यादातर हिस्सा पिक्चर में कैद हुआ होगा.

7 सितंबर को टूटा था संपर्क

सात सितंबर को चंद्रयान-2 के विक्रम मॉड्यूल का चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने का प्रयास तय योजना के मुताबिक पूरा नहीं हो पाया था. लैंडर का आखिरी क्षण में जमीनी केंद्रों से संपर्क टूट गया था. हालांकि चंद्रयान -2 का भी ऑर्बिटर चंद्रमा की कक्षा में मौजूद है और 7.5 साल तक अपना काम करता रहेगा. नासा के एक प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि इसरो के विश्लेषण को साबित करने के लिए अंतरिक्ष एजेंसी चंद्रयान-2 विक्रम लैंडर के लक्षित इलाके की पहले और बाद में ली गई तस्वीरों को साझा करेगी.

अगले दो दिन संपर्क नहीं हुआ तो क्या होगा विक्रम का?

चांद पर रातें काफी ठंडी होती हैं, खासकर दक्षिण ध्रुव पर जहां विक्रम ने हार्ड लैंडिंग की थी. यहां रात के दौरान तापमान गिरकर -200 डिग्री तक पहुंच जाता है. लैंडर विक्रम में लगे उपकरण ऐसे डिजाइन नहीं किए गए हैं जो इतने कम तापमान को सहन कर पाएं. यहां इलेक्टॉनिक उपकरण काम नहीं करेंगे और पूरी तरह खराब हो जाएंगे. ऐसे में अगर अगले दो दिन में लैंडर से कोई संपर्क नहीं हो पाता है तो उससे संपर्क की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.

Narendra Modi isro NASA K Siwan Isro Chandrayaan 2
Advertisment
Advertisment